बीएसएफ ने सीमावर्ती ग्रामीणों को दिया सुरक्षा का वादा

पाकिस्तान द्वारा लगातार की जा रही फायरिग के प्रभावितों को हर प्रकार से सुरक्षा देने की बीएसएफ ने बात कही है। हीरानगर के मन्यारी में सीमांत ग्रामीणों के साथ बैठक करते हुए बीएसएफ की 19वीं बटालियन के कमांडेंट सुरेंद्र गिरी ने ग्रामीणों की समस्या सुनी और बल की ओर से उन्हें हर संभव सुरक्षा देने का आश्वासन दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jan 2020 10:23 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 06:23 AM (IST)
बीएसएफ ने सीमावर्ती ग्रामीणों को दिया सुरक्षा का  वादा
बीएसएफ ने सीमावर्ती ग्रामीणों को दिया सुरक्षा का वादा

संवाद सहयोगी, हीरानगर: सीमांत गांवों में पाकिस्तान द्वारा लगातार की जा रही फायरिग से प्रभावितों को हर प्रकार से सुरक्षा देने की बीएसएफ ने बात कही है। हीरानगर के मन्यारी में सीमांत ग्रामीणों के साथ बैठक करते हुए बीएसएफ की 19वीं बटालियन के कमांडेंट सुरेंद्र गिरी ने ग्रामीणों की समस्या सुनीं और बल की ओर से उन्हें हर संभव सुरक्षा देने का आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा कि भारतीय सीमाओं की सुरक्षा को पुख्ता बनाए रखने व पाक सीमा से सटे गांवों में रहने वाले लोगों को बेहतर सुरक्षा देने के लिए सरकार द्वारा सुरक्षा बांध बनाया जा रहा है। इस बांध को बनाने के लिए जैसे ही मशीने चलती है पाक द्वारा गोलाबारी शुरू कर दी जाती है, जिसका बीएसएफ के जवान भी भरपूर जवाब दे रहे है। लोगों को सुरक्षा के लिहाजा बीएसएफ द्वारा दिए जाने वाले संदेशों पर अमल करते हुए जब भी संदेश मिले बंकरों में चले जाए। उन्होंने कहा कि जिन किसानों की जमीन सीमा के साथ लगती है, उन्हें जब भी अपने खेतों में जाना हो वह इसकी सूचना बीएसएफ को दें, ताकि उनकी सुरक्षा का प्रबंध किया जा सके।

इस मौके पर पंच एसोसिएशन के प्रधान अशोक कुमार शर्मा, बार्डर यूनियन के प्रधान नानक चंद, नंबरदार बाल कृष्ण, नायब सरपंच कुलदीप वर्मा, पंच प्रवीण् कुमार सहित कई अन्य भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी