नेता जी सुभाष चंद्र बोस को भाजपा ने किया याद

कस्बे में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मुख्य चौक पर स्थापित प्रतिमा पर फूल मालाएं पहनाकर लड्डू बांटे तथा नेता जी की जीवनी पर रोशनी डाली तथा उनके बताए मार्ग पर चलकर देश की एकता अखंडता बनाए रखने में अपना योगदान देने का संकल्प लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jan 2020 07:13 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jan 2020 10:26 PM (IST)
नेता जी सुभाष चंद्र बोस को भाजपा ने किया याद
नेता जी सुभाष चंद्र बोस को भाजपा ने किया याद

संवाद सहयोगी, हीरानगर : नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की123वीं जयंती पर कस्बे में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्य चौक पर स्थापित प्रतिमा पर फूल मालाएं पहनाकर उनकी जीवनी पर रोशनी डाली। इस दौरान उनके बताए मार्ग पर चलकर देश की एकता व अखंडता बनाए रखने में अपना योगदान देने का संकल्प लिया।

सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने राष्ट्रीय गान व देशभक्ति के गीत गाए। स्कूल की12वीं कक्षा की छात्रा मीताली चौहान ने नेता जी की जीवनी पर रोशनी डालते हुए कहा कि देश को अंग्रेजों से आजाद करवाने में जितना योगदान महात्मा गांधी का माना जाता है, उतना ही नेता जी सुभाष चन्द्र बोस का भी रहा। उनका जन्म 23जनवरी 1887 में हुआ था, इस साल देश उनकी 123वीं जयंती मना रहा है। नेताजी ने 1919 में भारत छोड़ो आंदोलन में हिस्सा लिया था। उनके कुछ प्रसिद्ध कथन थे, जिसे आज भी याद किया जाता है। उन्होंने कहा था कि मुझे यह नहीं मालूम कि स्वतंत्रता के इस युद्ध में कौन कौन जीवित बचेंगे, परंतु यह जानता हूं कि अंत में विजय हमारी ही होगी। उनके बताए मार्ग पर चल कर देश की उन्नति तथा समाज की भलाई के लिए काम करना चाहिए।

इस अवसर पर भाजपा के मंडल प्रधान राजेंद्र बख्शी, सोमलाल शर्मा, हंस राज बडयाल, नरेश शर्मा, बेबी, सोमदत्त, अमन जमवाल, राजेंद्र सिंह, लेक्चरर पवन गुप्ता, प्रमोद कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी