बीडीओ का पद खाली, विकास कार्य प्रभावित

संवाद सहयोगी हीरानगर मढ़ीन ब्लॉक में स्थायी बीडीओ का पद डेढ़ साल से खाली रहने से क्षेत्र के ल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Apr 2019 12:48 AM (IST) Updated:Mon, 08 Apr 2019 06:34 AM (IST)
बीडीओ का पद खाली, विकास कार्य प्रभावित
बीडीओ का पद खाली, विकास कार्य प्रभावित

संवाद सहयोगी, हीरानगर : मढ़ीन ब्लॉक में स्थायी बीडीओ का पद डेढ़ साल से खाली रहने से क्षेत्र के लोगों को अपने जरूरी काम करवाने में परेशानी हो रही है। मढ़ीन में कुल 22 पंचायत हैं। यह उपमंडल का सबसे बड़ा ब्लॉक है जिसमें डेढ़ साल में छह बीडीओ बदल चुके हैं लेकिन स्थायी कोई नहीं लगाया गया।

लोगों का कहना है कि ग्रामीण विकास विभाग में इस समय मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत, बीएडीपी सहित कई योजनाएं चल रही हैं। विभाग दूसरे ब्लॉकों के बीडीओ को अटैच कर देता है जो सप्ताह में एक दो बार ही आते हैं। लोगों के काम रूके रहते हैं सरकार को स्थाई बीडीओ लगाना चाहिए।

----------

क्या कहते हैं लोग

मढ़ीन में ब्लॉक बने हुए चार साल हो गए हैं डेढ़ माह पहले एक बीडीओ का तबादला हुआ था। जिसकी जगह कोई स्थायी नहीं लगाया गया हर दो-तीन महीने के बाद अस्थायी बीडीओ बदल जाता हैं। अप्रैल में मनरेगा के नए काम शुरू होने थे जिन की अथारिटी नहीं हो रही सरकार को स्थायी बीडीओ लगाना चाहिए।

-अशोक शर्मा, नायब सरपंच, गोपाला चक। मढ़ीन सबसे बड़ा ब्लॉक है। जिसमें विभाग को स्थायी बीडीओ लगाना चाहिए था। लोगों की बार बार माग के बावजूद भी कोई अधिकारी नहीं लगाया गया। मनरेगा की तीन लाख के करीब पेमेंट दो वर्ष से नहीं मिली। विभाग को ब्लॉक में स्थायी अधिकारी लगाना चाहिए।

- तिलक राज, पूर्व सरपंच, हरीपुर बीडीओ का पद खाली रहने की वजह से लोगों अपने अपने जरूरी काम करवाने में परेशानी हो रही है। इस समय हीरानगर के बीडीओ को अटैच किया गया है जिसे वहा का काम भी देखना होता है। लोग काम के लिए आते हैं तो उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ता है। सरकार को नियुक्त जल्द करनी चाहिए।

-कर्ण कुमार, सरपंच हरिपुर पंचायत। सरकार ने मढ़ीन को ब्लॉक का दर्जा तो दिया है मगर बीडीओ की स्थायी नियुक्ति नहीं की गई। इस समय ग्रामीण विकास विभाग की अनेक योजनाएं चल रही है। अटैच किए गए अधिकारी प्रतिदिन नहीं आ सकते जबकि लोग काम के लिए आते हैं। ऐसे में सरकार को स्थायी नियुक्ति करनी चाहिए या फिर अधिकारी के आने के लिए दिन तय करना चाहिए। जिससे लोग उसी दिन आएं।

- भारत भूषण, सरपंच बोविया पंचायत मढीन ब्लाक के इंस्पेक्टर देवराज का कहना है कि मनरेगा के तहत पंचायतों में काम शुरू हुए हैं जिन पंचायतों मैं अभी शुरू नहीं हुए वहा भी जल्द शुरू करवाएंगे।

- देवराज, इंस्पेक्टर, मढ़ीन ब्लॉक

chat bot
आपका साथी