बासमती का मुआवजा देने की मांग

नष्ट हुई बासमती की फसल का मुआवजा देने की मांग की है। उक्त गांव के किसान सोहन लाल रवि कुमार का कहना है कि गांव में बासमती की फसल का सौ फीसद नुकसान हो चुका है और इस की रिपोर्ट भी कृषि विभाग ने बनाकर भेज दी है लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से मुआवजे की कोई घोषणा नहीं की गई जिस

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Dec 2019 07:41 PM (IST) Updated:Wed, 04 Dec 2019 07:41 PM (IST)
बासमती का मुआवजा देने की मांग
बासमती का मुआवजा देने की मांग

संवाद सहयोगी, हीरानगर : हरीपुर के किसानों ने सरकार से बारिश से नष्ट हुई बासमती की फसल का मुआवजा देने की मांग की है।

गांव के किसान सोहन लाल व रवि कुमार का कहना है कि गांव में बासमती की फसल का सौ फीसद नुकसान हो चुका है, इसकी रिपोर्ट भी कृषि विभाग ने बनाकर भेज दी है, लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से मुआवजे की कोई घोषणा नहीं की गई। जिसका किसान उम्मीद लगाए बैठे हैं। सोहनलाल का कहना है कि उसने 15 एकड़ में बासमती लगाई थी, कुछ तो खेतों में ही सड गई और जो काटी थी वो बारिश से गहाई करने के पहले ही नष्ट हो गई। उन्होंने कहा कि कुछ किसानों ने केसीसी पर कर्ज लेकर फसल लगाई थी, अब गेहूं की फसल भी पानी भरे खेतों में नहीं लगेगी। ऐसे में सरकार को किसानों को उचित मुआवजा देना चाहिए, जिसकी वह उम्मीद लगाए बैठे हैं।

chat bot
आपका साथी