स्वास्थ्य शिविर में 61 वाहन चालकों की जांच

सड़क सुरक्षा सप्ताह के चोथें दिन स्वास्थ्य एवं नेत्र परिक्षण के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाकर 61 वाहन चालकों की स्वास्थ की जांच की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jan 2020 05:54 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jan 2020 10:50 PM (IST)
स्वास्थ्य शिविर में 61 वाहन चालकों की जांच
स्वास्थ्य शिविर में 61 वाहन चालकों की जांच

संवाद सहयोगी, कठुआ : सड़क सुरक्षा सप्ताह के चौथे दिन क्षेत्रीय परिवहन विभाग ने चालकों का स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाया, जिसमें 61 वाहन चालकों की स्वास्थ्य जांच की गई। साथ ही जांच के दौरान चालकों को निशुल्क दवाइयां वितरित की गई।

डॉ.अजय, डॉ.यश और बोधपाल की टीम ने 61 वाहन चालकों की जांच कर निशुल्क दवाइयां वितरित की। जांच में कुछ चालकों की चिकित्सकों ने आंखों की रोशनी कम पाई, जिन्हें आई साइड का चश्मा लगाकर बसों का संचालन करने की सलाह दी गई। आरटीओ डॉ.आर के थापा ने चालकों को समय-समय पर अपना स्वास्थ्य और नेत्र जांच कराने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने कहा कि चालकों के हाथों में कई लोगों की जान होती है। ऐसे में वाहनों का संचालन करते हुए संयमता बरते, जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना न हो। उन्होंने कहा कि कठुआ परिवहन विभाग का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को बेहतर व सुरक्षात्मक सफर देना है। इसके लिए स्वयं जागरूक होने की जरूरत है।

chat bot
आपका साथी