फसलों की सिंचाई के लिए तरसे टाडा के किसान

संवाद सहयोगी चड़वाल : सिचाई के लिए पानी की समस्या से जूझ रहे क्षेत्र के टाडा, छपाकी आदि गावों के किसा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jun 2018 09:21 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jun 2018 09:21 PM (IST)
फसलों की सिंचाई के लिए तरसे टाडा के किसान
फसलों की सिंचाई के लिए तरसे टाडा के किसान

संवाद सहयोगी चड़वाल : सिचाई के लिए पानी की समस्या से जूझ रहे क्षेत्र के टाडा, छपाकी आदि गावों के किसानों द्वारा सोमवार को सामाजिक इंसाफ मंच के नेता बीएल काडले के नेतृत्व में रावी तवी सिंचाई विभाग के चड़वाल सब-डिवीजन कार्यालय के समक्ष धरना दिया तथा अधिकारियों से डी-10 सुए में पानी छोड़ने की माग की। किसानों का आरोप है कि रावी तवी सिंचाई विभाग अपनी जिम्मेदारी से नहीं निभाता। इस कारण लोगों को अक्सर सिंचाई के लिए परेशानी उठानी पड़ती है। किसान ओमकार सिंह, देव राज, राजेंद्र कुमार, राज कुमार ने कहा कि विभाग द्वारा एक तो समय पर पानी नहीं छोड़ा जाता और जब किसानों के विरोध प्रदर्शन के बाद पानी छोड़ा भी जाता है तो वो खेतों तक नहीं पहुंच पाता। विभाग द्वारा न तो सुओं की मरम्मत उचित तरीके से करवाई जाती है और न ही सिल्ट को अच्छी तरह से साफ किया जाता। इस कारण पानी खेतों में जाने के बजाय गलियों नालियों में बह जाता है। कई स्थानों पर तो लोगों द्वारा सुओं पर अतिक्रमण कर लिया गया और कई स्थानों पर गंदी नालियों के पानी का निकास सुए में कर दिया गया है। जिस कारण जो पानी खेतों तक पहुंचता भी है वो इतना दूषित होता है कि उसे जानवरों को पिलाने में बीमारियों का डर बना रहता है। उन्होंने कहा कि इस समय किसानों ने धान की पनीरी लगा रखी है जिसे सिंचाई की सख्त जरूरत है। लेकिन विभाग द्वारा पानी नहीं छोड़ा जा रहा है। उन्होंने आज ही पानी छोड़ने की विभाग से माग की।

बॉक्स

जेई को भेज कर निरीक्षण करवाने का दिया आश्वासन

वहीं इस मौके पर एई संदीप कुमार ने किसानों से बात कर उन्हें पानी छोड़ने का आश्वासन दिया तथा क्षेत्र में जेई को भेज कर निरीक्षण करवाने का भी आश्वासन दिया इसके बाद किसान शांत होकर कार्यालय से चले गए। इस अवसर पर काफी संख्या में किसान मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी