हायर एजुकेशन विभाग ने किया डिग्री कॉलेज की इमारत का निरीक्षण

संवाद सहयोगी रामकोट 1992 से कस्बा रामकोट में डिग्री कॉलेज खोलने के लिए उठी माग अब साक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Jun 2019 11:11 PM (IST) Updated:Tue, 11 Jun 2019 06:39 AM (IST)
हायर एजुकेशन विभाग ने किया डिग्री कॉलेज की इमारत का निरीक्षण
हायर एजुकेशन विभाग ने किया डिग्री कॉलेज की इमारत का निरीक्षण

संवाद सहयोगी, रामकोट : 1992 से कस्बा रामकोट में डिग्री कॉलेज खोलने के लिए उठी माग अब साकार होने जा रही है। आज जम्मू यूनिवर्सिटी हायर एजुकेशन विभाग की एक इंस्पेक्शन टीम ने कस्बा में स्थित बॉयज मिडिल स्कूल की इमारत का निरीक्षण किया। जिसके चार कमरों में कक्षाएं बिठाई जाएंगी और एक कमरा प्रिंसिपल कार्यालय के लिए इस्तेमाल में लाया जाएगा। कैलेंडर के मुताबिक जम्मू संभाग में 26 कॉलेज खोले जाने का प्रावधान है जिनमें कुछ कॉलेज शुरू भी कर दिए गए हैं। अर्ध पहाड़ी क्षेत्र रामकोट में डिग्री कॉलेज खुलने से क्षेत्र के बच्चे उत्साहित हैं। वहीं अभिभावकों ने राज्य के गवर्नर माननीय सत्यपाल मलिक का हार्दिक आभार व्यक्त किया है।

डिग्री कॉलेज खोलने के लिए इमारत देखने आए कन्वीनर डॉ. पीके राव की अध्यक्षता में आई टीम ने क्लासरूम और प्रिंसिपल कार्यालय का निरीक्षण करते हुए बताया कि यहा पर 2 दिन बाद स्नातक की आ‌र्ट्स विषय की एडमिशन शुरू कर दी जाएगी। फिलहाल यहा पर चार प्रोफेसर और तीन क्लर्किल स्टाफ की नियुक्ति हुई है। कठुआ डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल टीआर शर्मा ऑन डेपुटेशन कार्यभार संभालेंगे और शिक्षार्थियों को जो भी जरूरत महसूस होगी पूरी की जाएगी। इस मौके पर प्रोफेसर पंकज गुप्ता, प्रोफेसर बलविंदर सिंह, प्रोफेसर नेहा गुप्ता और कस्बे के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी