बरसे मेघ, ठंड का हुआ फिर अहसास

जागरण संवाददाता कठुआ करीब एक सप्ताह तक मौसम साफ रहने के बाद सोमवार फिर बिगड़ गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Mar 2019 05:23 PM (IST) Updated:Mon, 11 Mar 2019 05:23 PM (IST)
बरसे मेघ, ठंड का हुआ फिर अहसास
बरसे मेघ, ठंड का हुआ फिर अहसास

जागरण संवाददाता, कठुआ : करीब एक सप्ताह तक मौसम साफ रहने के बाद सोमवार फिर बिगड़ गया। हालांकि, बारिश का माहौल बीती रविवार रात से ही बन रहा था। सुबह आसमान पूरी तरह से बादलों की आगोश में खो चुका था। इसके चलते क्षेत्र में सुबह 10 बजे से हल्की बूंदाबांदी के साथ शुरू हुई बारिश 12 बजे के बाद जमकर बरसना शुरू हो गई। दोपहर को हुई बारिश से शहर की सड़कों, बाजारों और गलियों में पानी भर गया। स्कूल गए बच्चों को भी छुट्टी के बाद घरों में पहुंचने के लिए बारिश का सामना करना पड़ा। इससे मौसम में एक बार फिर बदलाव आया। सर्दी को अलविदा कह चुके लोगों को बारिश ने फिर ठंड का अहसास करा दिया। हालांकि, कंडी क्षेत्र में हुई बारिश फसलों के लिए अच्छी मानी गई है, लेकिन निचले क्षेत्र में लगी फसलों के लिए ज्यादा बारिश नुकसानदेय हो सकती है, कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि अगर बारिश होने के बाद बीच-बीच में रुक जाती है तो इसका फसल को नुकसान नहीं है, सप्ताह के अंतराल के बाद होने वाली बारिश फसलों के लिए काफी उपयोगी रहती है लेकिन अगर और बारिश होती है तो नुकसान होगा। वहीं शादियों का सीजन होने से समारोह वाले घरों में खुले में प्रबंध करने वालों को जरूर दिक्कतें आएगी और उनके उत्साह में कमी आएगी हालांकि अभी उस तरह की बारिश होने की संभावना कम ही है।

chat bot
आपका साथी