पहली ड्रग्स एवं फूड लैब का किया शुभारंभ

संवाद सहयोगी कठुआ जिला के खरोट मोड़ के समीप चक-रिजू में तीन कनाल भूमि पर बनने वाली देश की

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Jul 2020 01:25 AM (IST) Updated:Wed, 15 Jul 2020 01:25 AM (IST)
पहली ड्रग्स एवं फूड लैब का किया शुभारंभ
पहली ड्रग्स एवं फूड लैब का किया शुभारंभ

संवाद सहयोगी, कठुआ : जिला के खरोट मोड़ के समीप चक-रिजू में तीन कनाल भूमि पर बनने वाली देश की दूसरी तथा जम्मू कश्मीर की पहली नेशनल मॉडर्न ड्रग्स एंड फूड लैब के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया।

कठुआ-साबा के असिस्टेंट कंट्रोलर राजेश अंगूराना ने बताया कि कमिशनर एफडीए जम्मू कश्मीर शकील उल रहमान राथर तथा कंट्रोलर ड्रग्स लोतिका खजूरिया की देखरेख में तथा डिप्टी कमिश्नर कठुआ ओम प्रकाश भगत के अथक प्रयासों से ही देश की दूसरी तथा राज्य की पहली नेशनल मॉडर्न ड्रग्स एंड फूड लैब के निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ है।

उन्होंने कहा कि नेशनल लैब की सुविधा जिले के साथ राज्य के लिए अहम साबित होगी।

इस दौरान उनके साथ फूड सेफ्टी के डेजिग्नेटिड ऑफिसर पंकज सोनी, तहसीलदार कठुआ गौरव शर्मा, लोक निर्माण विभाग के एक्सइएन राजन गुप्ता भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी