बरसात से 15 भेड़ बकरिया मनकोट नाले में बही

संवाद सूत्र, बनी : उपमंडल बनी में शनिवार रात से हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया ह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 07:08 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 07:08 PM (IST)
बरसात से 15 भेड़ बकरिया मनकोट नाले में बही
बरसात से 15 भेड़ बकरिया मनकोट नाले में बही

संवाद सूत्र, बनी : उपमंडल बनी में शनिवार रात से हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश से गुड्डू राम पुत्तर दीपराज निवासी भुलड़ी की 15 भेड़ बकरिया मनकोट नाले में बह गई वहीं ढग्गर स्थित खाद नाले में पानी का बहाव तेज होने से वहां स्थित हुकुम चंद पुत्र रोशन लाल का मकान पूरी तरह से बह गया। लगातार हो रही बारिश के कारण बनी में ग्रेफ कैंप के नजदीक बनी-बसोहली सड़क मार्ग खड्ड में बदल गया है। जगह-जगह होने वाले भूस्खलन से बसोहली-बनी सड़क मार्ग रविवार को पूरा दिन बंद रहा जिससे उपमंडल का जिला के अन्य हिस्सों से संपर्क टूट गया। वहीं स्थानीय लिंक मार्ग जिनमें बनी-डुग्गन, बनी-लोहांग और बनी-बरमोता सभी सड़क मार्ग यातायात के लिए बंद रहे। भारी बारिश के चलते बनी कस्बे को छोड़कर पूरे क्षेत्र में बिजली की सप्लाई भी बंद हो गई। पहाड़ों में हुई ज्यादा बारिश के कारण सेवा नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए एनएचपीसी ने सेवा हाइड्रल प्रोजेक्ट दो के बंद दरवाजे खोल दिए। मौसम के लगातार बिगड़ते मिजाज को देखते हुए एसडीएम अजीत सिंह ने मंगलवार को उपमंडल के सभी स्कूल कॉलेज बंद रखने के आदेश दिए हैं। उन्होंने आम लोगों को किसी ऐसे स्थान पर मछली पकड़ने के लिए भी मना किया है जहां पानी का बहाव तेज हो।

chat bot
आपका साथी