अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ मनयारी में रोष प्रदर्शन

संवाद सहयोगी हीरानगर बिजली की अघोषित कटौती से परेशान मनयारी कडियाला गावों के लोगों ने विभाग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Jul 2020 12:26 AM (IST) Updated:Fri, 31 Jul 2020 06:18 AM (IST)
अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ मनयारी में रोष प्रदर्शन
अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ मनयारी में रोष प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, हीरानगर: बिजली की अघोषित कटौती से परेशान मनयारी कडियाला गावों के लोगों ने विभाग की लचर कार्यप्रणाली के विरोध में प्रदर्शन कर रोष जताया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे सरपंच मोहन लाल, कुलदीप राज ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र में नियमित बिजली नहीं मिलने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। थोड़ी सी हवा चलने से लाइनों में फाल्ट आ जाता है और कई घटे बिजली नहीं आती। बुधवार को भी दस घटे तक बिजली सप्लाई बंद रही। उन्होंने कहा कि एक तो रात के समय गोलीबारी के दौरान वे सो नहीं पाते और दिन में गर्मी में अंदर नहीं बैठ सकते। उन्होंने कहा कि पहले उन्हें हरिपुर लाइन से बिजली मिलती थी, जबसे पहाड़पुर रिसीविंग स्टेशन से जोड़ा गया है तभी से मात्र छह से सात घटे ही बिजली आती है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर विभाग ने अपनी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं किया तो कार्यालय पर धरना लगाने को मजबूर हो जाएंगे।

chat bot
आपका साथी