जिला में पंचायत चुनाव का दूसरा चरण भी शांतिपूवर्क संपन्न

जागरण संवाददाता, कठुआ : पंचायत चुनाव का दूसरा चरण भी जिला में शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है। जिले के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 07:42 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 07:42 PM (IST)
जिला में पंचायत चुनाव का दूसरा चरण भी शांतिपूवर्क संपन्न
जिला में पंचायत चुनाव का दूसरा चरण भी शांतिपूवर्क संपन्न

जागरण संवाददाता, कठुआ : पंचायत चुनाव का दूसरा चरण भी जिला में शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है। जिले के सबसे दूरदराज एवं पहाड़ी क्षेत्र के तीन ब्लॉकों मल्हार, बग्गन और डुग्गैन की कुल 25 पंचायतों में मतदाताओं ने भारी उत्साह दिखाते हुए ठंड के मौसम में जारी लोकतंत्र के यज्ञ में आहुतियां डालकर गर्माहट ला दी। सुबह 8 बजे शुरू हुआ मतदान दोपहर 2 बजे तक शांतिपूर्वक एवं सुचारु चला। चुनाव के बाद देर शाम को नतीजे भी घोषित किए गए। जिसमें विजय उम्मीदवारों के समर्थकों ने अपनी-अपनी पंचायत में जीत की खुशी मनाई। इसी के साथ जिले में कुल 19 ब्लॉकों में से पांच ब्लॉकों में पंचायत चुनाव शांतिपूर्वक एवं मतदाताओं के उत्साह के साथ संपन्न हो गए हैं। इससे पहले बनी व डुग्गन ब्लॉक में गत 17 नवंबर को चुनाव संपन्न हुए थे। जिले में अभी 14 और ब्लॉकों में चरणबद्ध चुनाव होने हैं। जिसमें तीसरे चरण के तहत अब 24 नवंबर को चुनाव होना है। जिसमें चार ब्लॉकों में किड़ियां गंडयाल, बसोहली, नगरी एवं भूंड शामिल हैं। चार ब्लॉकों में तीन ब्लॉक बसोहली, भूंड और किड़ियां गंडयाल भी पहाड़ी क्षेत्र में पड़ते हैं। हालांकि, किड़ियां गंडयाल ब्लॉक का कुछ क्षेत्र मैदानी व कंडी में पड़ता है।

chat bot
आपका साथी