तालाब की भूमि पर हुए अतिक्रमण को प्रशासनिक टीम ने जबरन हटाया

जागरण संवाददाता, कठुआ : शहर में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की मुहिम जारी है। मंगलवार वार्ड नंबर 15 मे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jun 2018 08:12 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jun 2018 08:12 PM (IST)
तालाब की भूमि पर हुए अतिक्रमण को प्रशासनिक टीम ने जबरन हटाया
तालाब की भूमि पर हुए अतिक्रमण को प्रशासनिक टीम ने जबरन हटाया

जागरण संवाददाता, कठुआ : शहर में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की मुहिम जारी है। मंगलवार वार्ड नंबर 15 में पटेल नगर स्थित पुराने तालाब की भूमि पर हुए अतिक्रमण को प्रशासन की टीम ने जबरन हटा दिया। तहसीलदार जय सिंह के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने कालीबड़ी-कॉलेज रोड पर ट्यूबवेल के पास तालाब की भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाने पहुंची। तालाब की भूमि की पैमाइश करने के उपरांत राजस्व टीम ने जितनी भूमि मकान के अधीन पाई। उसे जेसीबी द्वारा मुक्त कराया गया। इस दौरान भूमि पर हुए पक्के निर्माण को भी जेसीबी से हटा दिया गया। हालांकि, मौके पर घरों के मालिकों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का जेसीबी मशीन के आगे लेट कर कार्रवाई को रोकने का जबरदस्त विरोध किया, लेकिन पहले से ही पूरी तैयारी करके गई प्रशासनिक टीम ने विरोध के बावजूद अवैध निर्माण को जेसीबी से हटा दिया। इस मौके पर प्रशासनिक टीम के मुखिया तहसीलदार ने तालाब की भूमि के साथ सटे बने मकान के कुछ हिस्से को अतिक्रमण करार देते हुए गिराने के आदेश दिए। कार्रवाई के दौरान चारदीवारी से सटी एक मकान की सीढि़यों को भी नुकसान पहुंचा।

जिसका घर के स्वामी से विरोध करते हुए जेसीबी की कार्रवाई के आगे लेट कर रोकने का प्रयास किया, लेकिन कार्रवाई टीम के आगे असफल साबित हुए। कार्रवाई में कोई बाधा न डाले इसके लिए मौके पर पुलिस बल भी तैनात रहा। तहसीलदार जय सिंह ने बताया कि डीसी के निर्देश पर उन्होंने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की है। तालाब की भूमि पर कोई भी अतिक्रमण नहीं कर सकता है। इसलिए जितनी भूमि पर अतिक्रमण हुआ था, उसे ही हटाया गया है। हालांकि, इससे पहले मकान मालिकों को नोटिस भी भेजे गए थे, लेकिन घरों के मालिकों ने खुद अतिक्रमण नहीं हटाया तो प्रशासन को कार्रवाई करनी पड़ी।

chat bot
आपका साथी