बिजली विभाग की टीम ने छापेमारी कर जब्त की हीटर

संवाद सहयोगी हीरानगर बिजली चोरी को रोकने के लिए चलाए गए अभियान के तहत विभाग की टीमें विभिन्न ग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 10:10 PM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 10:10 PM (IST)
बिजली विभाग की टीम ने छापेमारी कर जब्त की हीटर
बिजली विभाग की टीम ने छापेमारी कर जब्त की हीटर

संवाद सहयोगी, हीरानगर: बिजली चोरी को रोकने के लिए चलाए गए अभियान के तहत विभाग की टीमें विभिन्न गावों में छापेमारी जारी रखे हुए हैं। शनिवार को भी सब डिवीजन के एईई रमन सिंह राठौर के नेतृत्व में एक टीम ने कस्बे में छापेमारी कर 60 हीटर जब्त किए और तीस हजार रुपए किराया वसूल किया। इस दौरान बीस अवैध कनेक्शन काट कर उन्हें नियमित कनैक्शन दिए।

जानकारी देते हुए विभाग के एईई ने बताया कि कुछ लोग हीटर लगाकर और चोरी छिपे कुंडिया लगा कर बिजली की चोरी करते आ रहे हैं, जिस कारण ओवर लोडिंग की वजह से ट्रासफार्मर बार-बार जल जाते हैं, और उन लोगों को परेशानी होती है, जिन्होंने कनेक्शन लिए हुए है। अब विभाग की टीमें प्रति दिन विभिन्न फीडरों के अंतर्गत पड़ते गावों में छापेमारी कर रही है, जो भी लोग अवैध तरीके से बिजली चोरी कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान न केवल हीटर जब्त किए जाएंगे, बल्कि जुर्माना भी वसूला जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अभी तक कनेक्शन नहीं लिए हैं उन्हें जल्द लेने चाहिए। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से भी अनुरोध किया कि वे भी लोगों को जागरूक कर अपना सहयोग दें, ताकि बिजली ढाचे में बेहतर सुधार किया जा सके।

chat bot
आपका साथी