बिजली चोरों पर बिजली विभाग ने कसा शिकंजा

संवाद सहयोगी हीरानगर कुंडी फंसाकर मुफ्त में बिजली जलाने वालों की अब खैर नहीं है। बिजली

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 12:07 AM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 12:07 AM (IST)
बिजली चोरों पर बिजली विभाग ने कसा शिकंजा
बिजली चोरों पर बिजली विभाग ने कसा शिकंजा

संवाद सहयोगी हीरानगर : कुंडी फंसाकर मुफ्त में बिजली जलाने वालों की अब खैर नहीं है। बिजली आपूर्ति को सुचारु बनाने के लिए बिजली विभाग ने बिजली चोरी के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। बिजली विभाग की टीम ने शुक्रवार को अभियान में तेजी लाते हुए पंपसेटों के 40 और 50 घरों में लगे अवैध कनेक्शन काटे। इस कार्रवाई से हीरानगर के गदयाल, मांडयाल,बंदोर,लबधू चक, बनयाड़ी,चक अंदा आदि गांवों के लोगों में हड़कंप मच गया।

हीरानगर सब डिवीजन के एईई रमन सिंह राठौर के नेतृत्व कर्मचारियों की एक टीम ने गदयाल, मांडयाल,बंदोर,लबधू चक, बनयाड़ी,चक अंदा सहित अन्य गांवों में छापेमारी की। इस दौरान टीम ने पंपसेटों के 40 और 50 घरों में लगे अवैध कनेक्शन काटे। एईई रमन सिंह राठौर ने बताया कि मौजूदा समय में धान की रोपाई हो रही है। कुछ लोग अवैध रूप से पंपसेट चलाते हैं, जिससे ट्रांसफार्मरों पर लोड बढ़ जाता है। इससे उन लोगों को परेशानी होती है जिन्होंने कनेक्शन ले रखे हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न फीडरों पर कर्मचारी छापेमारी कर रहे हैं।अगर कोई बिजली की चोरी करता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कारवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे पंपसेटों के कनैक्शन लें ताकि सभी को पर्याप्त मिल सके।

chat bot
आपका साथी