ट्रासफार्मर के पास बिजली का खंभा टूटा

संवाद सहयोगी, हीरानगर : चक चंगा गाव के लोगों का शिष्टमंडल मंगलवार को बिजली विभाग के एईई रमन सिंह राठ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jun 2018 06:16 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jun 2018 06:16 PM (IST)
ट्रासफार्मर के पास बिजली का खंभा टूटा
ट्रासफार्मर के पास बिजली का खंभा टूटा

संवाद सहयोगी, हीरानगर : चक चंगा गाव के लोगों का शिष्टमंडल मंगलवार को बिजली विभाग के एईई रमन सिंह राठौर से मिला और उन्हें बिजली की समस्या से अवगत कराया। शिष्टमंडल में बनारसी दास, सुंदर लाल, पुरुषोत्तम लाल ने बताया कि गाव में ट्रासफार्मर के नजदीक बिजली का खंभा टूट जाने से कभी भी कोई हादसा हो सकता है। विभाग के कर्मचारियों को खंभा सीधा करने के लिए कई बार कहा गया है लेकिन अभी तक काम नहीं हुआ। खंभे की वजह से बार-बार तार फाल्ट हो जाने से बिजली बंद हो जाती है। उन्होंने कहा कि लाइन के नीचे कुछ स्थानों पर झाड़ियां उग आई हैं। उन्हें भी साफ नहीं करवाया गया।

ग्रामीणों का कहना है कि एक माह पूर्व सिंचाई के लिए खेतों में एक ट्रासफार्मर लगाया गया था। उसकी लाइन के खंभे पर तार न लगने से किसानों को पंप सेटों के लिए बिजली के कनेक्शन नहीं मिल रहे। पहले पाकिस्तान की गोलाबारी के कारण तार नहीं लग पाए थे। अब कुछ दिनों से माहौल थोड़ा शांत है। लाइन की मरम्मत व तार लगाने का काम मुकम्मल करना चाहिए। वहीं लोगों को आश्वसन देते हुए एईई ने कहा कि गोलाबारी की वजह से बीच में काम रोकना पड़ा था। दो-तीन दिनों के बीच बिजली की समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी