एक ने नाम लिया वापस, अब 42 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

संवाद सहयोगी, बिलावर : बिलावर म्यूनिसिपल कमेटी के 13 वार्डो के लिए चल रही नामाकन प्रक्रिया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Oct 2018 09:14 AM (IST) Updated:Tue, 02 Oct 2018 09:14 AM (IST)
एक ने नाम लिया वापस, अब 42 उम्मीदवार चुनावी मैदान में
एक ने नाम लिया वापस, अब 42 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

संवाद सहयोगी, बिलावर :

बिलावर म्यूनिसिपल कमेटी के 13 वार्डो के लिए चल रही नामाकन प्रक्रिया में नाम वापस लेने की प्रक्रिया मे सोमवार को 43 उम्मीदवारों में एक वार्ड 11 से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप मे मैदान में उतरे दिवान चंद ने अपना नाम वापस ले लिया। इससे बिलावर में चुनावी मैदान में भाजपा के 13 , कांग्रेस के 11 और दिवान चंद के नाम वापस लेने से निर्दलीय प्रत्याशियों की संख्या 19 से घटकर 18 रह गई है। इसमें निकाय चुनावों मे में 42 उम्मीदवारों ने चुनावी ताल ठोक दी है। यहा बिलावर में चुनावी गहमागहमी जोरों पर है। बिलावर के सभी 13 वार्डो के लिए चुनावी जंग में उतरे उम्मीदवारों ने डोर टू डोर प्रचार कर वोटरों को लुभाने का प्रयास कर रहे है। यहा पिछले दिनों विधानसभा स्पीकर डॉ निर्मल सिंह ने चुनाव लड़ रहे अपने कार्यकर्ताओं को अपने विकास कार्यो और मोदी सरकार की जन कल्याण की योजनाओं को जनता में ले जाने का मूल मंत्र दिया। वहीं, जिला काग्रेस कमेटी के प्रधान एवं पूर्व राज्यमंत्री डॉ मनोहर लाल शर्मा अपने उम्मीदवारों के लिए नुक्कड़ सभाएं कर रहे है। यहा कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति बनाने के साथ वोटरों को सभाओं के माध्यम से रिझाने का प्रयास किया जा रहा है। पूर्व राज्यमंत्री बिलावर म्यूनिसिपल कमेटी में काग्रेस का परचम लहराने की ताल ठोकर अपने उम्मीदवारों का मनोबल बढ़ा रहे है। आने वाले दस अक्टूबर को ही पता चलेगा कि जीत का सेहरा किसके सिर पर सजता है लेकिन हर पार्टी मतदाताओं को अपने बस में करने का पूरा जोर लगा रही है।

chat bot
आपका साथी