ईद-उल-अजहा की तैयारियों का लिया जायजा

जागरण संवाददाता कठुआ जिला मजिस्ट्रेट ओपी भगत ने ईद-उल-अजहा की व्यवस्थाओं का जायजा लेने क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Jul 2020 12:24 AM (IST) Updated:Fri, 31 Jul 2020 12:24 AM (IST)
ईद-उल-अजहा की तैयारियों का लिया जायजा
ईद-उल-अजहा की तैयारियों का लिया जायजा

जागरण संवाददाता, कठुआ: जिला मजिस्ट्रेट ओपी भगत ने ईद-उल-अजहा की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए वीरवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीसी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि त्योहारों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के अलावा त्योहारों के दिनों में आवश्यक वस्तुओं की मुनाफाखोरी और कालाबाजारी पर कड़ी निगरानी रखें। उन्होंने इसके लिए नागरिक खाद्य आपूर्ति विभाग को जिले के सभी क्षेत्रों में रसोई गैस, सब्जियों और अन्य आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के अलावा लोगों के बीच राशन का वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

विशेष रूप से ईद के दिनों के दौरान निर्विध्न बिजली और पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बिजली और जल शक्ति विभाग को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को कोविड-19 महामारी के बीच सभी स्थानों पर उचित सैनिटेशन, स्वच्छता और सफाई की व्यवस्था करने को कहा।

जिला मजिस्ट्रेट ओपी भगत ने भी जिले में कोविड-19 के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए जनता से अपने घरों पर ही नमाज पढ़ने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोग इस दौरान किसी भी तरह की सुविधा में कमी या आपात स्थिति के लिए उनके विभागों से संबंधित मुख्य अधिकारियों को सीधे, जिसमें एक्सइएन जलशक्ति विभाग के मोबाइल नंबर 94191-41553, एक्सइएन (बिजली विभाग), 9697514520 तहसीलदार 94191-29449, एडी फूड 94191-40842, अग्निशमन सेवा 99060-05863 से संपर्क कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी