नशा दे रहा क्राइम को जन्म

संवाद सहयोगी, बसोहली : डिग्री कॉलेज बसोहली की रेड रिबन कमेटी द्वारा कॉलेज के प्रांगण में अंतरराष्ट्र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Aug 2018 06:36 PM (IST) Updated:Thu, 30 Aug 2018 06:36 PM (IST)
नशा दे रहा क्राइम को जन्म
नशा दे रहा क्राइम को जन्म

संवाद सहयोगी, बसोहली : डिग्री कॉलेज बसोहली की रेड रिबन कमेटी द्वारा कॉलेज के प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस जे एंड के स्टेट एड्स कंट्रोल स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के सौजन्य से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि एसडीपीओ बसोहली सुनील सिंह रहे। इस कार्यक्रम की देखरेख प्राचार्य रंजीत सिंह जम्वाल, रेड रिबन कमेटी के संयोजक प्रोफेसर राकेश सिंह एवं अन्य सदस्यों प्रोफेसर आशा शरमाल, प्रो. रमण कुमार, प्रो. स्टेंजिन मनटोक, कोमल बंगोत्रा के सहयोग से की गई। कार्यक्रम कॉलेज के स्मार्ट क्लास रूम में 11 बजे के करीब शुरू हुआ जिसमें प्रवक्ता मिनाक्षी एवं नेहा रही। प्रो. राकेश सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा रखी। उन्होंने छात्रों को बताया कि आधुनिक समाज में नशा समाज को खोखला कर रहा है। इससे पैसे व्यर्थ में खर्च हो रहे हैं वहीं इससे कई प्रकार की बीमारियों के अलावा समाज में कई प्रकार के विकार पैदा हो रहे हैं जिससे समाज में लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। उन्होंने बताया कि नशा एक ऐसा अभिशाप है जिसे लेना बहुत ही आसान है और छोड़ना बहुत ही मुश्किल। अपने आप को इससे दूर रख कर ही आप इससे बच सकते हैं। मुख्यातिथि ने भी नशे के बढ़ते प्रचलन को बंद करने में युवाओं का सहयोग मांगा और कहा कि नशे के कारण ही क्राइम बढ़ता है। नशाखोर के पास जब पैसे नहीं होते हैं तो वह कई प्रकार के क्राइम कर समाज को बदनाम करता है। उन्होंने कहा कि एड्स जैसी लाइलाज बीमारियों का कारण भी नशा मुख्य कारण रहा। इस अवसर पर प्राचार्य ने युवाओं को नशे एवं एड्स जैसी घातक बीमारी से बचने के उपाय बताए। कार्यक्रम में उपस्थित डॉक्टर सुमित ने भी युवाओं को एड्स से बचाव के तरीके बताए। इस दौरान पर वाद-विवाद, पोस्टर बनाने एवं स्लोगन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। पोस्टर बनाने में प्रथम स्थान साक्षी रानी, अनवी द्वितीय एवं विनिता बंसल तृतीय स्थान पर रही। वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मुस्कान मुदील, सुनीता द्वितीय एवं दिक्षा तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुस्कान दीक्षा आदि ने नृत्य पेश किया। कार्यक्रम के अंत में उपप्राचार्य पोपिंद्र भगत ने सबका धन्यवाद किया।

chat bot
आपका साथी