मलाड के लोग बावलियों का दूषित पानी पीने को मजबूर

संवाद सहयोगी, बिलावर : बग्गन ब्लॉक की मलाड पंचायात का विकास न के बाराबर हुआ है। ये लोगों आज

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Dec 2018 07:23 PM (IST) Updated:Fri, 07 Dec 2018 07:23 PM (IST)
मलाड के लोग बावलियों का दूषित पानी पीने को मजबूर
मलाड के लोग बावलियों का दूषित पानी पीने को मजबूर

संवाद सहयोगी, बिलावर : बग्गन ब्लॉक की मलाड पंचायात का विकास न के बाराबर हुआ है। ये लोगों आज भी मूलभूत सुविधा के अभाव में जी रहे हैं। पंचायत वासियों ने राज्यपाल सत्यपाल मलिक से उनकी सूद लेने की गुहार लगाते हुए मलाड के आदर्श गाव बनाकर पंचायत की विकास की माग की है। सरपंच अब्दुल गनी, मुहोम्मद शरीफ, शकर दास आदि ने बताया कि पंचायत में सड़क का अभाव है तो बिजली व्यवस्था भी राम भरोसे है। तो पानी की कोई व्यवस्था नहीं। जिस कारण आज भी लोग बावलियों का दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। मलाड के नवनिर्वाचित सरपंच का कहना है कि परेशानियां और भी है। वहीं उन्होंने बिजली विभाग के प्रति रोष जताते हुए कहा कि यहा विभाग का ट्रासफार्मर कई महीनों से जला हुआ है। लेकिन उसे बदला नहीं जा रहा है। नतीजन उन लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। इसलिए उनकी मांगों पर गोर हो और जल्द खराब पड़ी बिजली व्यवस्था को सुचारू करें।

कोट्स

उनके संज्ञान में कोई मामला नहीं आया है। वह स्वयं मलाड के जेई से रिपोर्ट तलब कर जरूरी कदम उठाएंगे। -जावेद अली, एईई बिजली विभाग

chat bot
आपका साथी