डॉ. निर्मल सिंह ने सड़क निर्माण शुरू कराया

संवाद सूत्र, रामकोट : स्थानीय विधायक व विधानसभा स्पीकर डॉ. निर्मल सिंह ने शुक्रवार डेरली पंचायत में

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jun 2018 08:18 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jun 2018 08:18 PM (IST)
डॉ. निर्मल सिंह ने सड़क निर्माण शुरू कराया
डॉ. निर्मल सिंह ने सड़क निर्माण शुरू कराया

संवाद सूत्र, रामकोट : स्थानीय विधायक व विधानसभा स्पीकर डॉ. निर्मल सिंह ने शुक्रवार डेरली पंचायत में साढ़े आठ लाख रुपये की लागत से बना काला डब्बर से कलौंता तक 2 किलोमीटर सड़क के निर्माण कार्य का और 23 लाख की लागत से बने पंचायत घर का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में चहुंमुखी विकास करने के अपने वादे को दोहराया। उन्होंने कहा कि वे निष्पक्ष होकर अपने क्षेत्र के कोने-कोने में विकास करवाना चाहते हैं। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा जनहित में जारी कई तरह की योजनाओं का लोगों को लाभ लेने की अपील की और अपने 3 साल के कार्यो की उपलब्धियों को गिनाया। इस दौरान लोगों ने काला डब्बर से कलौंता तक बनाई गई सड़क को पक्का करने की माग की और गाव में पानी की समस्या को हल करने की माग की। स्पीकर ने लोगों को उनकी समस्या का जल्दी हल करने का आश्वासन दिया। इस दौरान एडीसी जोगिंदर सिंह राय, तहसीलदार राहुल बसोत्रा, एसडीपीओ शिवेंद्र सिंह जम्वाल, तहसील तथा ब्लॉक स्तर के अधिकारियों सहित मंडल प्रधान कुलदीप अबरोल, अंचल सिंह, रामचंद, धर्म चंद, उत्तम सिंह आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी