डॉ. अंजलि नादिर भट्ट बनी मेडिकल कॉलेज की नई प्रिसिपल

जागरण संवाददाता कठुआ डॉ. अंजलि नादिर भट्ट ने बुधवार को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज कठुआ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 12:16 AM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 12:16 AM (IST)
डॉ. अंजलि नादिर भट्ट बनी मेडिकल कॉलेज की नई प्रिसिपल
डॉ. अंजलि नादिर भट्ट बनी मेडिकल कॉलेज की नई प्रिसिपल

जागरण संवाददाता, कठुआ: डॉ. अंजलि नादिर भट्ट ने बुधवार को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज कठुआ के नए प्रिसिपल के रूप में अपना कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के प्रिसिपल के पद से सेवानिवृत्त हुए डॉ. सूलेमान चौधरी से कार्यभार लिया। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ डॉक्टर, प्रोफेसर जीएमसी कठुआ की सुपरिटेंडेंट डॉ. चित्रा वैष्णवी सहित कई अन्य डॉक्टर मौजूद रहे। सेवानिवृत्त हुए प्रिसिपल डॉ. सुलेमान चौधरी ने उम्मीद जताई कि डॉ.अंजलि इस पद पर एक योग्य प्रिसिपल साबित होगी।

डॉ. अंजलि नादिर भट्ट कठुआ की तीसरी प्रिसिपल है जो की इससे पहले जीएमसी जम्मू में फिजिलोजी की प्रोफेसर के पद पर थी। पिछले 25 सालों से मेडिकल कॉलेज के ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजूएट छात्रों को पढ़ाती आ रही है। वर्ष 1983 में जीएमसी श्रीनगर से एमबीबीएस करने के बाद उसका स्वास्थ्य क्षेत्र में सेवाएं देने का सफर शुरू हुआ था। जारी इस सफर में वर्ष 1996 में डॉ. अंजलि जम्मू मेडिकल कॉलेज में फिजिलोजी की एमडी बनी। फिजिलोजीकल सोसाइटी ऑफ इंडिया की सदस्य होने के साथ-साथ कई शोध किए और कई सम्मेलनों में फिजिलोजीकल पर पेपर प्रस्तुत कर चुकी है। उसके 25 से ज्यादा शोध प्रकाशित हो चुके हैं।

chat bot
आपका साथी