कठुआ जिला अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा शुरू

जागरण संवाददाता, कठुआ : गत वर्ष 2017 में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा की घोषणा के बा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 09:06 PM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 09:06 PM (IST)
कठुआ जिला अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा शुरू
कठुआ जिला अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा शुरू

जागरण संवाददाता, कठुआ : गत वर्ष 2017 में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा की घोषणा के बाद जिला अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा शुरू हो गई है। इस सुविधा का सोमवार डीसी रोहित खजूरिया ने बने सेंटर का रिबन काटकर शुभारंभ किया। वहीं पहले दिन ही इस सुविधा का लाभ कालीबड़ी के राम प्रसाद को मिला। प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम के तहत जिला अस्पताल में फिलहाल चार बेड की डायलिसिस सुविधा शुरू हुई है, जब कि जहां पर आठ बेड की मंजूरी मिली है। इस मौके पर जिले के सीएमओ डॉ. अशोक चौधरी, एडीसी घनश्याम सिंह, अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. संजीव वर्मा के अलावा अस्पताल के डॉक्टर, तकनीशियन और पैरा मेडिकल स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे। डीसी ने बताया कि जिला अस्पताल में डायलिसिस सेंटर को चलाने के लिए प्रशिक्षित तकनीशियनों और डॉक्टरों के साथ पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा प्रबंधित किया जाएगा। सेंटर में एक साथ चार रोगियों का डायलिसिस किया जा सकता है। जबकि राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना और बीपीएल श्रेणी के अंतर्गत आने वाले रोगियों को ये सुविधा निशुल्क है और अन्य से एकडायलिसिस के लिए 980 रुपये शुल्क लिया जाएगा। जहां के किडनी रोगियों के लिए डायलिसिस सेंटर एकवरदान होगा क्योंकि वे पहले इस इलाज के लिए जम्मू या पंजाब जाते हैं, वहां पर मरीज को ले जाने और आने में सबसे ज्यादा परेशानी परिजनों को भी उठानी पड़ती थी लेकिन अब वे कठुआ में ही वो भी सस्ती कीमत पर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। बता दें कि कठुआ में डेढ़ दर्जन के करीब मरीज रूटीन में डायलिसिस लेते हैं। उन्हें इस सुविधा से काफी राहत मिलेगी।

इसी बीच डीसी ने जिला अस्पताल परिसर को जोड़ने वाले मार्ग की रिपेयर भी जल्द कराने की बात कही।

chat bot
आपका साथी