पेयजल की समस्याओं पर की चर्चा

संवाद सहयोगी रामकोट जल शक्ति विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को आ रही समस्याओं के समाधान और क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 12:39 AM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 06:18 AM (IST)
पेयजल की समस्याओं पर की चर्चा
पेयजल की समस्याओं पर की चर्चा

संवाद सहयोगी, रामकोट: जल शक्ति विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को आ रही समस्याओं के समाधान और कस्ब के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए सरपंच प्रदीप सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान विभाग के कर्मचारी राम सिंह, बिशन सिंह, अशोक कुमार, वीरपाल, कमल किशोर, सुरेश कुमार, मुकेश सिंह आदि ने सरपंच को बताया कि उन्हें अपने काम को चलाने के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कर्मचारियों ने बिजली की समस्या, क्षतिग्रस्त लाइनों को बदलने और फिल्ट्रेशन प्लाट में आई खराबी के कारण काम करने में आ रही परेशानी से अवगत करवाया। इसके कारण लोगों को शुद्ध पानी उपलब्ध करवाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने सरपंच से विभाग द्वारा बोरवेल से शुद्ध पेयजल सप्लाई करने का काम जल्द शुरू करवाने की माग की है। सरपंच प्रदीप सिंह ने बताया कि उन्होंने बैठक में टेलीफोन से ही विभाग के एईई और एक्सइएन से कर्मचारियों को आ रही समस्याओं से भी अवगत करवाया। उन्होंने अधिकारियों से बोरवेल से आगे का काम जल्द शुरू करवाने की माग की। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि बोरवेल तैयार हैं, विभाग ने उनके टेंडर लगा दिए हैं। जल्द ही अगला काम शुरू कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी