सीमांत क्षेत्रों के गांवों में शुरू हो शौचालयों का निर्माण

संवाद सहयोगी, हीरानगर : सीमांत क्षेत्रों के सभी गांवों में शौचालय का निर्माण शुरू न होने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Aug 2018 06:18 PM (IST) Updated:Fri, 17 Aug 2018 06:18 PM (IST)
सीमांत क्षेत्रों के गांवों में शुरू हो शौचालयों का निर्माण
सीमांत क्षेत्रों के गांवों में शुरू हो शौचालयों का निर्माण

संवाद सहयोगी, हीरानगर : सीमांत क्षेत्रों के सभी गांवों में शौचालय का निर्माण शुरू न होने से लोगों में रोष है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर एक माह के अंदर शौचालय नहीं बने तो तहसील कार्यालय में धरना लगाकर बैठ जाएंगे। शुक्रवार को बार्डर यूनियन के प्रधान नानक चंद की अध्यक्षता में गुज्जर चक में एक बैठक हुई जिसमें उपस्थित लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया। इस दौरान नानक चंद, लाजू राम अन्य लोगों ने कहा कि प्रशासन सीमांत गांवों के विकास पर विशेष ध्यान नहीं दे रहा। केंद्रीय राज्यमंत्री व सांसद के निर्देश पर एक एनजीओ ने तीन सालों से शौचालयों का निर्माण शुरू कर रखा है। अभी तक चंद गांवों में ही शौचालय बने है। उन्होने कहा कि एक माह पूर्व एनजीओ ने पानसर तथा छन्न टांडा गांवों में शौचालयों का निर्माण शुरू कर रखा है। अभी तक चंद गांवों में ही शौचालय बने है। उन्होंने कहा कि एक माह पूर्व एनजीओ ने पानसर तथा छन्न टांडा गांवों में शौचालयों की नींव रखी थी अभी तक इन गांवों में भी काम शुरू नहीं किया गया। 22 गांवों में 1100 शौचालय बनने थे तीन वर्ष में सिर्फ 400 ही बने है। नानक चंद ने कहा कि पाकिस्तान हर साल सितम्बर, अक्टूबर में गोलाबारी शुरू कर देता है। लोगों ने घरों में शौचालय, बंकरों की मांग की थी। बंकरों का डिजाइन बदलने की डीसी कठुआ डिविजनल कमिश्नर से भी मांग की थी। आगे क्या कार्रवाई हुई कैसे बनाने है इसके बारे में प्रशासन ने सीमांत लोगों से कोई बैठक नहीं की। वहीं बनारसी दास, नाठू राम ने कहा कि मनियारी से बोबिया तक सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है। बारिश से कई स्थानों पर कटाव हुआ है अगर जल्द मरम्मत नहीं हुई तो इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद हो जाएगी। पीडब्ल्यूडी को इस सड़क की मरम्मत करवानी चाहिए। बैठक में मनोहर लाल, राज कुमार, अशोक कुमार, मदन लाल, दौलत राम, रूई दास आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी