सीमेंट फैक्टरी, सेवा हाइड्रल प्रोजेक्ट 1 का काम शुरू करने की मांग

संवाद सूत्र, बनी : कठुआ की पहाड़ी क्षेत्र बनी को कुदरत ने ऐसे बहुत से नायब तोहफे दिए हैं। जिनसे सरकार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Oct 2018 10:10 PM (IST) Updated:Mon, 08 Oct 2018 10:10 PM (IST)
सीमेंट फैक्टरी, सेवा हाइड्रल  प्रोजेक्ट 1 का काम शुरू करने की मांग
सीमेंट फैक्टरी, सेवा हाइड्रल प्रोजेक्ट 1 का काम शुरू करने की मांग

संवाद सूत्र, बनी : कठुआ की पहाड़ी क्षेत्र बनी को कुदरत ने ऐसे बहुत से नायब तोहफे दिए हैं। जिनसे सरकार अभी तक अनजान है। वर्ष 1985 में ज्योलॉजी विभाग द्वारा बनी क्षेत्र में एक सर्वे किया था। जिसमें कोटी चंडीहार में लोहे की खान पाए जाने की बात कही थी आज भी उस गाव से जो पानी निकलता है लाल रंग का है। जोकि वहां लोहे की खान होने की संभावना को प्रबल बनाता है। इसके अलावा सिआरा गांव में निकलने वाले पत्थर को सीमेंट उत्पादन के लिए लेबोरेटरी द्वारा पास किया गया था और वहा पर सीमेंट फैक्टरी लगाए जाने की भी घोषणा हुई थी। उस समय बनी के पढ़े-लिखे नौजवानों में उम्मीद जगी थी कि इस फैक्टरी के खुलने से बेरोजगारी कम होगी। लेकिन यह सब कुछ सरकारी फाइलों में ही दबकर रह गया। सेवा नदी पर सेवा हाइड्रल प्रोजेक्ट चरण 1 के लिए कई बार पावर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा सर्वे किए गया और सरकार की तरफ से वर्ष 1996 में वहा पर डैम बनाए जाने की भी घोषणा हुई। लेकिन करीब दो दशक बीत जाने के बाद न तो वहा पर प्रोजेक्ट बन पाया और न ही लोगों को लाभ मिल पाया। इसी प्रकार से बनी के खाद नाले पर भी प्रोजेक्ट बनाने की कई बार घोषणाएं हुई। परंतु वहा भी लोगों की आशाओं पर पानी फिर गया। ऐसे में लोग किसी भी सरकार पर भरोसा नहीं कर रहे। स्थानीय मंजूर अहमद, शकील अहमद, शक्ति कुमार, मोहन लाल ने सरकार से माग की है कि बनी के सिआरा में सीमेंट फैक्टरी तथा सेवा हाइड्रल प्रोजेक्ट 1 का काम शुरू किया जाए ताकि बनी में बेरोजगारी खत्म हो सके।

chat bot
आपका साथी