डीसी को बताई मुश्किलें, हल होने का मिला आश्वासन

संवाद सहयोगी बसोहली भारतीय जनता पार्टी के पहाड़ी जिला प्रधान कर्नल महान सिंह पूंड ब्ला

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 12:25 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 06:14 AM (IST)
डीसी को बताई मुश्किलें, हल होने का मिला आश्वासन
डीसी को बताई मुश्किलें, हल होने का मिला आश्वासन

संवाद सहयोगी, बसोहली: भारतीय जनता पार्टी के पहाड़ी जिला प्रधान कर्नल महान सिंह, पूंड ब्लाक के बीडीसी चेयरमैन शंकर सिंह, बसोहली ब्लाक के बीडीसी चेयरमैन सुष्मा जम्वाल, धार महानपुर के बीडीसी चेयरमैन सुषमा करियाल, किसान मोर्चा के प्रधान अजीत सिंह जिला उपायुक्त ओपी भगत से मिलकर क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं से अवगत करवाया।

जिला उपायुक्त को बताया कि क्षेत्र में डाली खड्ड में खनन पर रोक लगने के कारण विकास कार्य रुक गए है। रेत बजरी के बिना ग्रामीण क्षेत्रों की गलियां, सड़कें बनाने और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को मकान बनाने में मुश्किल आ रही है। इसके अलावा निजी मकान बनाने पर भी रोक सी लग गई है। सभी ने जिला उपायुक्त से कहा कि डाली खड्ड में ट्रैक्टर द्वारा रेत बजरी ढोने और हाथों से खनन करने पर लगी रोक को सुबह 7 बजे से लेकर शाम के 7 बजे तक हटाया जाए। इस पर जिला उपायुक्त ने एडीसी बसोहली तिलक राज थापा को निर्देश दिए कि वन विभाग, खनन विभाग से संपर्क कर एक टीम को बनाए, जिसमें संबंधित पंचायत के सरपंच, पंच भी हों ताकि लोगों को समय सारिणी के हिसाब से बिना जेसीबी मशीन के खनन करने और निर्माण सामग्री को ट्रैक्टर के माध्यम से ले जाने की अनुमति दी जाए।

chat bot
आपका साथी