तहसील कार्यालय में तोड़फोड़

संवाद सहयोगी बसोहली उपमंडल बसोहली के गांव धार महानपुर में कुछ शरारती लोगों द्वार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Mar 2019 06:26 PM (IST) Updated:Wed, 20 Mar 2019 06:26 PM (IST)
तहसील कार्यालय में तोड़फोड़
तहसील कार्यालय में तोड़फोड़

संवाद सहयोगी, बसोहली : उपमंडल बसोहली के गांव धार महानपुर में कुछ शरारती लोगों द्वारा सीएफसी की बिल्डिंग में चल रहा नायब तहसीलदार के कार्यालय में तोड़फोड़ करके कार्यालय का सारा सामान तहस नहस कर दिया गया। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिन पहले नायब तहसीलदार प्रेम लाल का तबादला हो जाने से कार्यालय कुछ दिन तक बंद रहा।

नए नायब तहसीलदार जय कृष्ण गुप्ता अपने स्टाफ सहित कार्यालय में पहुंचे तो वहां पाया कि कार्यालय का सारा सामान टूटा हुआ था। कार्यालय की खिड़कियां, दरवाजे, कुर्सियां, टेबल, बिजली के बोर्ड, बिजली के तार तक उखाड़ कर ले गए थे। नायब तहसीलदार उसी समय कार्यालय से बहार आ गए। उन्होंने गांव के सरपंच, पंच, नंबरदार और स्थानीय लोगों को बुला कर सारा किस्सा सुनाया। सरपंच और पंचों ने कार्यालय में दौरा करके कार्यालय की स्थिति का जायजा लिया और फोटो खींच कर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

। गांव के पूर्व सरपंच सदानन्द शर्मा ने बताया कि ज्ञात रहे कि तीन माह पहले भी धार महानपुर के ग्रामीण विकास विभाग के कार्यालय में भी कुछ शरारती लोगों द्वारा कार्यालय में खूब तोड़ फोड़ की गई थी। जिसकी रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई थी। उसकी आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं हो पाई है। अब फिर से शरारती लोगों द्वारा तहसील कार्यालय में घुस कर तोड़ फोड़ को अंजाम दिया गया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द शरारती लोगों को पकड़ा जाए और सख्त सजा दी जाए। पुलिस की मदद के लिए स्थानीय लोग हमेशा आगे रहेंगे।

बॉक्स

पुलिस चौकी खोलने की मांग

गांव धार महानपुर के स्थानीय लोग पिछले कई सालों से पुलिस चौकी खोलने की मांग करते आ रहे हैं। लोगों की जायज मांग को किसी ने भी प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के लिए कदम नहीं उठाए है जिसका खामियाजा गांव के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि अगर गांव में पुलिस चौकी हो तो शरारती लोगों को पकड़े जाने का भय रहेगा।

शरारती लोग बड़ी आसानी से किसी भी घटना को अंजाम दे देते हैं। गांव के पूर्व सरपंच सदानन्द शर्मा ने बताया कि छह पंचायतें पड़ती हैं जिसकी जनसंख्या लगभग 20 हजार के करीब है। इतनी बड़ी आबादी वाले गांव के लिए एक पुलिस चौकी का खुलना जरूरी है। उन्होंने गांव में जल्द से जल्द एक पुलिस चौकी का तोहफा देने के लिए राज्य सरकार से गुहार लगाई है।

chat bot
आपका साथी