उज्ज और शाहपुर कंडी परियोजनाओं की समीक्षा की

परियोजना को शुरू करने के लिए विभिन्न विभागों और एजेंसियों की मंजूरी प्राथमिकता के आधार पर ली जाए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Feb 2020 01:21 AM (IST) Updated:Tue, 04 Feb 2020 06:20 AM (IST)
उज्ज और शाहपुर कंडी परियोजनाओं की समीक्षा की
उज्ज और शाहपुर कंडी परियोजनाओं की समीक्षा की

कठुआ, जागरण संवाददाता। जिला की दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं को शुरू करने की कवायद फिर से शुरू हो गई है। उज्ज व शाहपुर कंडी बहुउद्देशीय परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करने के लिए सोमवार को डीसी ओपी भगत ने जिला मुख्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों से साथ समीक्षा बैठक की। डीसी ने उज्ज बहुउद्देशीय परियोजना की प्रगति में पेश आ रही अड़चनों को प्रमुखता से नोट कर संबंधित विभागों के अधिकारियों को समन्वय स्थापित कर कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परियोजना के कार्य को गति देने के लिए सभी विभाग संयुक्त रूप से ऑनस्पॉट निरीक्षण करें। परियोजना को शुरू करने के लिए विभिन्न विभागों और एजेंसियों की मंजूरी प्राथमिकता के आधार पर ली जाए।

वहीं, शाहपुर कंडी परियोजनाओं के बारे में डीसी ने भूमि मुआवजा, रोजगार और सबसे महत्वपूर्ण इसके लाभ लेने के लिए रावी नहर के निर्माण के बारे में चर्चा की गई। डीसी ने कहा कि कार्यो को पूरा करने के लिए एक समिति गठित की जाए, जो अंतर-विभागीय समन्वय बनाया जा सके। बैठक में एसई हाइड्रोलिक, एडीसी बसोहली, एडीसी बिलावर, एडीसी कठुआ, सीपीओ कठुआ, सिचाई विभाग के अधिकारी, रंजीत सागर बांध, शाहपुर कंडी परियोजना और उज्ह परियोजना के अधिकारी, डीपीओ कठुआ, डीएफओ बिलवर, डीएफओ वन्यजीव शामिल थे। गौरतलब है कि उज्ज दरिया पर बनने वाली 280 मैगावाट की करीब 5800 करोड़ की उज्ज परियोजना की अभी नई डीपीआर बन रही है। इसमें अब दो नहरें भी कंडी क्षेत्र की सिचाई के लिए बनेंगी। वहीं शाहपुर कंडी परियोजना का निर्माण पंजाब के क्षेत्र में हो रहा है, लेकिन जम्मू कश्मीर में अभी इसकी शुरूआत नहीं हो सकी है।

chat bot
आपका साथी