एटीएम से निकले जले फटे नोट

संवाद सहयोगी बसोहली देर शाम को जम्मू कश्मीर बैंक के एटीएम से जले फटे नोट निकलने स

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Apr 2019 09:39 PM (IST) Updated:Sat, 27 Apr 2019 06:52 AM (IST)
एटीएम से निकले जले फटे नोट
एटीएम से निकले जले फटे नोट

संवाद सहयोगी, बसोहली : देर शाम को जम्मू कश्मीर बैंक के एटीएम से जले फटे नोट निकलने से ग्राहक परेशान हो गए। जेएंडके बैंक के एटीएम से शाम को ग्राहक अपनी जरूरत के अनुसार पैसे निकालने के लिए गए। एक ग्राहक ने आठ हाजर रुपये निकाले जब पैसे एटीएम से बाहर निकले तो उस के होश फाख्ता हो गए। 500 के 15 नोट यानी साढ़े छह हजार रुपये के नोट जले कटे निकले केवल 1500 रुपये ही ठीक थे। इसके बाद एक और ग्राहक आया जिसे मना किया गया कि नोट मत निकालो मगर उसने इसके बावजूद 500 रुपये निकाले वह नोट भी कटा हुआ निकला। इतने में एक और ग्राहक आया जिसे पैसे की सख्त जरूरत थी उसने 5 हजार रुपये निकाले जिसमें एक नोट नकली और अन्य सारे नोट खराब थे। इतने में गार्ड आया और उसने सारा मामला बैंक मेनेजर को बताया और इसके बाद एटीएम को बंद कर दिया गया। एटीएम से खराब नोट निकलने के कारण कई प्रश्न उठते हैं कि जिसने भी एटीएम में नोट डाले वह खराब क्यों डाले? अगर इन नोटों को गिनती कर के डाला तो इतनी लापरवाही क्यों? लोग एटीएम को मुश्किल घड़ी का मददगार समझते हैं अगर इस प्रकार की लापरवाही होती है तो ग्राहकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

कोट----

इस मामले की जांच की जाएगी। जिन लोगों के नोट खराब निकले हैं उन्हें सोमवार को बदल दिया जाएगा।

-केवल सिंह, मेनेजर जेके बैंक बसोहली

chat bot
आपका साथी