देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं हुए नतमस्तक

संवाद सहयोगी, हीरानगर : शारदीय नवरात्र के पहले दिन सैकड़ों श्रद्धालुओं ने जैसमेर गढ़ किले में क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Oct 2018 07:27 PM (IST) Updated:Wed, 10 Oct 2018 07:27 PM (IST)
देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं हुए नतमस्तक
देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं हुए नतमस्तक

संवाद सहयोगी, हीरानगर : शारदीय नवरात्र के पहले दिन सैकड़ों श्रद्धालुओं ने जैसमेर गढ़ किले में काली माता मंदिर, पेइया में मा भवानी और कुंथल में माता वैष्णो के मंदिर में मा के दर्शन किए। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की और प्रसाद ग्रहण किया। वहीं मंदिर कमेटियों द्वारा हर बार की तरह इस बार भी मंदिरों को काफी सजाया गया है। खासकर हीरा नगर कस्बे से 2 किलोमीटर की दूरी पर जैसलमेर गढ़ किले में काली माता मंदिर की खूब सजावट देखते ही बन रही थी। मंदिर के पुजारी कृष्णानंद के अनुसार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इस बार किले के अंदर शौचालय बनाए गए हैं और मेन गेट से अंदर तक रोशनी के लिए जगह-जगह लाइटें लगा रखी हैं। खरीदारी के लिए मंदिर परिसर में मिठाई खिलौने के अलग अलग स्टाल लगाए गए हैं, वहीं पीपल के पेड़ पर लगे झूले भी बच्चों को आकर्षित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंदिर कस्बे के नजदीक होने के कारण शाम को और छुट्टी के दिन श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रहती है। उनकी सुरक्षा के लिए भी पुलिसकर्मी तैनात हैं।

chat bot
आपका साथी