मैं भी अपने पिता की तरह ऊधमपुर क्षेत्र के लोगों की सेवा करना चाहता हूं: विक्रमादित्य

जागरण संवाददाता, कठुआ : जिस तरह से मेरे पिता ने ऊधमपुर संसदीय क्षेत्र के लोगों की तीन दशकों तक से

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Mar 2019 02:56 AM (IST) Updated:Sun, 24 Mar 2019 02:56 AM (IST)
मैं भी अपने पिता की तरह ऊधमपुर क्षेत्र के लोगों की सेवा करना चाहता हूं: विक्रमादित्य
मैं भी अपने पिता की तरह ऊधमपुर क्षेत्र के लोगों की सेवा करना चाहता हूं: विक्रमादित्य

जागरण संवाददाता, कठुआ : जिस तरह से मेरे पिता ने ऊधमपुर संसदीय क्षेत्र के लोगों की तीन दशकों तक सेवा की, उनके बाद अब मैं भी करना चाहता हूं। मेरा इस क्षेत्र से पारिवारिक संबंध है। यह हमारे बुजुर्गो महाराजा गुलाब सिंह के समय से बना हुआ है। मेरे परिवार की इच्छा थी कि मैं अब इस क्षेत्र का उनके बाद प्रतिनिधित्व करूं। यह बातें शनिवार को कठुआ के रामलीला मैदान में आयोजित चुनावी सभा में ऊधमपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहीं।

उन्होंने कहा कि उनके परदादा महाराजा गुलाब सिंह ने इस रियासत की सीमाएं तिब्बत, चीन और अफगानिस्तान के साथ बढ़ाई। दादा महाराजा हरि सिंह ने राज्य में अपने शासन के दौरान कई सोशल रिफॉर्म लाए। राज्य में जाति-पात को मिटाकर दलितों को मंदिरों में प्रवेश दिया। अस्पताल, शिक्षण संस्थान आदि भी बनाकर मजबूत राज्य बनाया और लोगों को सुविधाएं प्रदान की। जिसके बाद उनके पिता महाराजा कर्ण सिंह राज्य के पहले सदर-ए- रियासत बने। जिन्होंने राज्य के विकास के साथ एकता और अखंडता को मजबूत बनाया। राज्य के विकास में कांग्रेस का भी बड़ा योगदान रहा है। मैं अब कांग्रेस का उम्मीदवार बनकर अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हूं। उसके साथ ही नेकां के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला का भी सहयोग मिला है। दोनों दलों के सहयोग से जीतने पर ऊधमपुर संसदीय क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाने का प्रयास रहेगा। महाराजा हरि सिंह के जन्मदिवस पर छुट्टी को भाजपा के 25 विधायक विस में प्रस्ताव पारित नहीं करा पाए, जबकि उन्होंने विधान परिषद में यह प्रस्ताव लाया था। भाजपा के नेता सत्ता में आते ही सब कुछ भूल जाते हैं।

इससे पहले उनके बेटे मार्तण्ड सिंह ने भी संबोधन कर अपने पिता के लिए वोट मांगे और कहा कि अब फिर 200 साल पुराने डोगरों के रिश्ते को और आगे बढ़ाने का मौका है, जिसे पाकर इस राज्य को आगे बढ़ाया जाए। इसके लिए मुझे भी समाज की सेवा करने का मौका मिला है।

रैली में पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद, पूर्व मंत्री गुलाम अहमद सरूरी, मोहम्मद शरीफ न्याज, जुगल किशोर शर्मा, मनोहर लाल शर्मा, पूर्व एमएलसी सुभाष गुप्ता, कुलवीर सिंह पठानिया, पंकज डोगरा, निर्दोष शर्मा, देवेंद्र सिंह बिंदू आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी