कमेटी के चेयरमैन ने घटिया निर्माण कार्य बंद करवाया

संवाद सहयोगी, बिलावर : शौचालय बनाते समय नींव में अधिक पथर डालने की शिकायत पर नवनियुक्त चेयरमै

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 07:44 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 07:44 PM (IST)
कमेटी के चेयरमैन ने घटिया निर्माण कार्य बंद करवाया
कमेटी के चेयरमैन ने घटिया निर्माण कार्य बंद करवाया

संवाद सहयोगी, बिलावर :

शौचालय बनाते समय नींव में अधिक पथर डालने की शिकायत पर नवनियुक्त चेयरमैन ने काम रुकवा दिया और दोबारा से नींव खोद कर निर्माण करने को कहा। विकास के नाम पर कोई भी काप्रोमाइज नहीं होगा। शनिवार को बिलावर म्यूनिसिपल कमेटी के चेयरमैन उमाकात बसोत्रा ने कस्बे के राजकीय ग‌र्ल्स हाई स्कूल में शहरी विकास विभाग की ओर से बनाए जा रहे शौचालयों के निर्माण के दौरान नियमों को ठेंगा दिखाते हुए बनाई जा रही नींव में ज्यादा पत्थर डालने की शिकायत के दौरान निर्माण कार्य बंद करवाने की बात कही।

कमेटी चेयरमैन के अग्रह पर अतिरिक्त जिला उपायुक्त ने पूरी नींव को खोदवाकर दोबारा से निर्माण करने के लिए कहा। राजकीय ग‌र्ल्स हाई स्कूल में घटिया निर्माण होने की शिकायत मिलने के बाद कमेटी के चेयरमैन मौके पर पहुंचे। यहा उन्होंने निर्माण कार्य की जाच की और उसके बाद पत्रकारों को मौके पर बुलाकर निर्माण कार्य को बंद करवा दिया। मौके पर पहुंचे शहरी विकास विभाग के जेई को उन्होंने फाउंडेशन का काम बंद करवा दिया। इसके बाद एडीसी बिलावर जोगिंद्र सिंह राय से इसकी शिकायत की। एडीसी बिलावर ने मौके पर पहुंचकर शहरी विकास विभाग के जेई से घटिया निर्माण को खुदवाकर दोबारा से फाउंडेशन को भरने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो में लगने वाले निर्माण समग्री के साथ कोई समझौता नहीं होगा। विभाग का एक कर्मचारी निर्माण कार्यो की निगरानी करेगा। वहीं कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन उमाकात बसोत्रा ने कहा कि उनके कार्यकाल में विकास कार्यो में किसी प्रकार का समझौता नहीं होगा। निर्माण कार्य कर रही एजेंसी काम करेगी तो उसकी गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं होगा।

chat bot
आपका साथी