विद्यार्थियों को दिए स्वस्थ रहने के टिप्स

संवाद सूत्र, रामकोट : विद्यार्थियों को स्वस्थ जीवन की कला सिखाने के लिए हायर सेकेंडरी स्कूल बनहोड़ व

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Apr 2018 07:14 PM (IST) Updated:Mon, 23 Apr 2018 07:14 PM (IST)
विद्यार्थियों को दिए स्वस्थ रहने के टिप्स
विद्यार्थियों को दिए स्वस्थ रहने के टिप्स

संवाद सूत्र, रामकोट : विद्यार्थियों को स्वस्थ जीवन की कला सिखाने के लिए हायर सेकेंडरी स्कूल बनहोड़ व ज्योति अकादमी हायर सेकेंडरी स्कूल में जारी पांच दिवसीय योग शिविर संपन्न हो गया। इस मौके पर हवन का आयोजन किया गया। जिसमें योग शिक्षकों के साथ विद्यार्थियों और स्टाफ ने भाग लेकर आहूति डाली।

इस मौके पर पीठ की तहसील प्रधान व प्रचारिका शबनम खजुरिया ने बताया कि शिविर के दौरान विद्यार्थियों को शारीरिक और मानसिक रूप से सबल बनाने के साथ उनमें नैतिक मूल्यों के विकास पर विशेष बल दिया गया। योग, प्राणायाम का प्रशिक्षण देने के साथ उन्हें पौधरोपण और स्वच्छता अपनाने के साथ संदेश आम लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया गया। वहीं, योग शिक्षिका भूमिका खजुरिया ने विद्यार्थियों को आयुर्वेद व देसी दवाओं से इलाज के नुस्खे भी बताए।

chat bot
आपका साथी