150 मरीजों का स्वास्थ्य जाचा

संवाद सहयोगी, हीरानगर : नेशनल मेडिकल आर्गेनाइजेशन के डॉक्टरों की टीम ने सीमा जनकल्या

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Sep 2018 09:13 PM (IST) Updated:Thu, 27 Sep 2018 09:13 PM (IST)
150 मरीजों का स्वास्थ्य जाचा
150 मरीजों का स्वास्थ्य जाचा

संवाद सहयोगी, हीरानगर : नेशनल मेडिकल आर्गेनाइजेशन के डॉक्टरों की टीम ने सीमा जनकल्याण समिति व रिशी कश्यप स्वास्थ्य सेवा यात्रा जम्मू के सहयोग से हीरानगर सेक्टर के करोल माथरिया गाव में आज तीसरा चिकित्सा शिविर लगाया, जिसमें 150 मरीजों के स्वास्थ्य की जाच कर उन्हे नि:शुल्क दवाएं वितरित कीं।

सीमा जनकल्याण समिति के जिला प्रधान सुभाष सिंह ने बताया कि सीमांत गांवों के गरीब लोग आर्थिक तंगी से उपचार के लिए बडे़ अस्पतालों में नहीं जा पाते और निजी डॉक्टरों पर ही निर्भर रहता है। इसी को मद्देनजर रखते हुए सीमांत गांवों में चार दिवसीय चिकित्सा शिविर लगाया गया है। इससे पहले बोबिया तथा करोल विद्दों में भी शिविर लगाए गए थे जिनमें 200 के करीब लोगों की जाच की थी। ताकि इस इलाके में लोग डॉक्टरों की टीम से अपने स्वास्थ्य की जाच करवा सके। उन्होंने कहा कि समिति सीमांत लोगों के कल्याण के लिए अक्सर भर्ती, कोचिंग, खेल प्रतियोगिताओं, चिकित्सा शिविरों का आयोजन करती रहती है और आगे भी इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होते रहेगे। मेडिकल टीम डॉ. अतुल सिंह, डॉ. हिमांशी गोयल, डॉ. आशीष कुमार, काव्या शर्मा, विनीत आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी