कार व स्कूटी की टक्कर मे सेवानिवृला कर्नल की मौत

हादसे के समय मौके पर अफरा-तफरा मच गई थी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस के फ्लाइंग टीम को दी।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Mon, 29 May 2017 11:09 AM (IST) Updated:Mon, 29 May 2017 11:09 AM (IST)
कार व स्कूटी की टक्कर मे सेवानिवृला कर्नल की मौत
कार व स्कूटी की टक्कर मे सेवानिवृला कर्नल की मौत

कठुआ, [संवाद सहयोगी]। जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर पेश आए दो सड़क हादसों में एक सेवानिवृत्‍त कर्नल की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए।

रविवार सुबह पहला सड़क हादसा जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर कालीबड़ी के समीप पेश आया। यहां लखनपुर की ओर जा रही कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हालांकि हादसे के बाद लहूलुहान अवस्था मे बेसुध हुए सेवानिवृला कर्नल संग्राम सिंह निवासी शिवा नगर को अस्पताल पहुंचाया गया। यहां डॉक्टरो ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।

कर्नल की मौत से शिवा नगर मे भी मातम का माहौल छाया हुआ है। बाद में डॉक्टरों ने शव का पोस्टमार्टम कर उसे वारिसों के हवाले कर दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। पुलिस ने इस संबंध मे कार चालक आगरा निवासी जोगेद्र सिंह को हिरासत में लेकर दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

एक अन्य सड़क हादसा छन्न रोडि़यां मे पेश आया। यहां एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे कार सवार चार लोग घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया। घायलों को मामूली चोटें आई हैं। घायलों की पहचान अजीत कुमार पुत्र दिवाकर, नीरज पुत्र अशोक कुमार, रूबी पुत्री अशोक कुमार, कृतिका पुत्री विजय कुमार निवासी वार्ड 14 कठुआ के रूप मे हुई है।

हादसे के समय मौके पर अफरा-तफरा मच गई थी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस के फ्लाइंग टीम को दी। पुलिस व लोगो की मदद से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने विभिन्न सड़क हादसो के मामलों की छानबीन शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: कश्मीर में आज बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान, वादी में कई जगह हिंसा

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर ने सीबीएसई परिणाम में पांच राज्यों मे अव्वल आकर इतिहास रचा है

chat bot
आपका साथी