सीमापार फायरिग झेल रहे ग्रामीणों की मांग, स्कूलों में कब बनेंगे बंकर

सीमावर्ती गावों में सरकारी स्कूल भी गोलीबारी की रेंज में आते हैं। वहा भी सामुदायिक बंकर बनने चाहिए। गोलीबारी के दौरान अगर अध्यापक बच्चों को छुट्टी कर दें तो भी उन्हें खतरा होता है और यदि उन्हें स्कूलों मे ही रखें तो इमारतों के अंदर बच्चे सुरक्षित नहीं रह सकते। ऐसे में सरकार को वहा भी बंकर बनाने चाहिए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 May 2019 06:25 AM (IST) Updated:Mon, 13 May 2019 06:25 AM (IST)
सीमापार फायरिग झेल रहे ग्रामीणों की मांग, स्कूलों में कब बनेंगे बंकर
सीमापार फायरिग झेल रहे ग्रामीणों की मांग, स्कूलों में कब बनेंगे बंकर

संवाद सहयोगी, हीरानगर : सीमावर्ती गावों में व्यक्तिगत तथा सामुदायिक बंकरों का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है मगर कुछ गंगू चक गाव तथा सरकारी स्कूलों में अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है जिसकी, रठुआ, मनियारी, कड़ियाला, गुज्जर चक, लडवाल, लोंडी आदि स्कूल पड़ते हैं जो गोलीबारी की रेंज में आते हैं। अगर दिन के समय गोलीबारी हो जाए तो बच्चों, अध्यापक बंकर में सुरक्षित रह सकते हैं इस पर सरकार को विचार करना चाहिए। --

सीमावर्ती गावों में सरकारी स्कूल भी गोलीबारी की रेंज में आते हैं। वहा भी सामुदायिक बंकर बनने चाहिए। गोलीबारी के दौरान अगर अध्यापक बच्चों को छुट्टी कर दें तो भी उन्हें खतरा होता है और यदि उन्हें स्कूलों मे ही रखें तो इमारतों के अंदर बच्चे सुरक्षित नहीं रह सकते। ऐसे में सरकार को वहा भी बंकर बनाने चाहिए।

-विक्रम सिंह सरपंच। सरकार अगर सीमावर्ती गावों में लोगों की सुरक्षा के लिए बंकर बना रही है तो स्कूलों, डिस्पेंसरियों में भी बनने चाहिए जो गोलीबारी के दौरान बच्चों, कर्मचारियों के काम आ सकतें हैं। लोगों ने पहले भी कई बार माग की थी। इस पर विचार किया जाना चाहिए।

-रामलाल स्थानीय निवासी। गंगू चक गाव सीमा पर एक किलोमीटर में आता है और जब भी पाकिस्तान गोलीबारी करता है मोटरार के शैल गाव के आगे जाकर गिरते हैं। पीडब्ल्यूडी ने बाकी सभी गावों में काम शुरू कर रखा है लेकिन गंगू चक में अभी तक शुरू नहीं हुआ। जबकि राजस्व अधिकारियों से भी कई बार माग कर चुके हैं।

-बिशन दास स्थानीय निवासी। गंगू चक पचास के करीब घर हैं जो सीमा एक किलोमीटर से भी कम दूरी पर स्थित है। जब कभी गोलीबारी होती है गाव के लोग भी पलायन करते हैं। प्रशासन ने एक किलोमीटर से बाहर पढ़ते गावों में तो बंकर निर्माण शुरू कर रखा है लेकिन गंगू चक में शुरू नहीं हो रहा। संबंधित विभाग को बरसात से पहले काम शुरू करना चाहिए।

-अश्रि्वनी शर्मा पंच। सीमावर्ती गावों में इस समय 850 बंकरों का निर्माण कार्य चल रहा है। पहली सूची में गंगू चक गाव का नाम शामिल नहीं था। अब राजस्व विभाग ने एक दूसरी सूची बनाई है जो हमारे पास नहीं आई। जैसे ही आएगी वहा भी काम शुरू हो जाएगा।

-केके अत्री, एईई पीडब्ल्यूडी सब डिवीजन हीरानगर।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी