बसोहली के युवा छाए एशियन ग्रेपलिंग चैंपियनशिप में, लाए गोल्ड

संवाद सहयोगी, बसोहली : भूटान में चल रही ग्रेपलिंग एशियन चैंपियनशिप में बसोहली के खिलोि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Jan 2019 06:51 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jan 2019 06:51 PM (IST)
बसोहली के युवा छाए एशियन ग्रेपलिंग चैंपियनशिप में, लाए गोल्ड
बसोहली के युवा छाए एशियन ग्रेपलिंग चैंपियनशिप में, लाए गोल्ड

संवाद सहयोगी, बसोहली : भूटान में चल रही ग्रेपलिंग एशियन चैंपियनशिप में बसोहली के खिलोडि़यों ने एक बार जबरदस्त और बेहतर प्रदर्शन करते हुए उपमंडल का नाम रोशन किया है। भूटान में चल रही इस अंतर्राष्ट्रीय चैंपियन में कई देशों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं मगर बसोहली के खिलाडि़यों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए भारत की झोली में गोल्ड मेडल दिलाया। समान गांव के हरवीर सिंह एवं धार महानपुर गांव के लाल सिंह ने साउथ एशिया चैंपियनशिप में अपने नाम का झंडा चलाया। जैसे ही उप मंडल के लोगों को इस बात की खबर मिली तो सब सोशल मीडिया पर उन दोनों की तस्वीरों को शेयर कर मुबारकबाद दे रहे हैं। ज्ञात रहे कि इससे पूर्व भी लाल सिंह, गुलजिंद्र सिंह गोल्ड मेडल लाए थे। क्षेत्र में इस खेल को शुरू करवाने का श्रेय पलाख गांव के युवा गुलजिंद्र को जाता है जिसने सब खिलाडि़यों को कोचिंग दी और आज वह अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर सोना भारत के लिए ला रहे हैं।

chat bot
आपका साथी