चार दिन बाद बनी-बसोहली मार्ग चार खुला

बसोहली सड़क मार्ग मंगलवार यातायात के लिए बहाल हो गया है। जैसे ही बनी कस्बे में मार्ग खोले जाने की सूचना मिली तो दर्जनों की संख्या में वाहन जो बनी में रुके पड़े थे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Jan 2020 07:47 AM (IST) Updated:Wed, 01 Jan 2020 07:47 AM (IST)
चार दिन बाद बनी-बसोहली मार्ग चार खुला
चार दिन बाद बनी-बसोहली मार्ग चार खुला

संवाद सूत्र, बनी : भूस्खलन के चलते चार दिन से बंद बनी-बसोहली सड़क को कड़ी मशक्कत के बाद ग्रेफ ने मंगलवार दोपहर को यातायात के लिए बहाल कर दिया। जैसे ही बनी कस्बे में मार्ग खोले जाने की सूचना मिली कि दर्जनों की संख्या में वाहन अपनी मंजिल की तरफ रवाना हो गए। वहीं दूसरी तरफ जो वाहन मगैर और शीतलनगर की तरफ रुके पड़े थे, वे भी तुरंत बनी के लिए रवाना हो गए। लेकिन जिस स्थान पर भूस्खलन हुआ था, वहां पर अभी भी खतरा बना हुआ है।

दरअसल, जिस जगह पर भूस्खलन हुआ था, उस जगह से मलबा हटाना बड़ी चुनौती हो गई थी। ग्रेफ की मशीनरी जैसे ही सड़क को साफ करती थी कि ऊपर से और ज्यादा मात्रा में मलबा सड़क पर आ जाता था। इसके चलते खराब मौसम के बीच रोड को खोलना मुश्किल हो रहा था। बनी जिला मुख्यालय से पूरी तरह कट चुका था। लोग किसी तरह भूस्खलन वाले जगह को जान जोखिम में डालकर पैदल पार करते थे। वाहनों की आवाजाही बंद होने से बनी में रोजमर्रा के सामान की किल्लत होने लगी थी। लोगों की परेशानी को देखते हुए ग्रेफ युद्ध स्तर पर सड़क को खोलने में जुटा था। आखिरकार मंगलवार को रास्ता खुल गया। बनी के लोग नए साल का जश्न मना सकते हैं।

गौरतलब है कि यह मार्ग गत 27 दिसंबर शुक्रवार को बंद हुआ था और मार्ग के बंद होने से बनी में फल, सब्जी, जरूरी खाद्य पदार्थ आदि की कमी महसूस की जा रही थी। ब्जियों की दुकान पर ताले लगना शुरू हो गए थे। मंगलवार को जैसे ही मार्ग खुला तो पठानकोट में रुके हुए वाहन भी बनी में पहुंचे।

chat bot
आपका साथी