बैंड पार्टी के सदस्य की ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई

जागरण संवाददाता, कठुआ : जिला पुलिस ने तीन दिन पहले नडोली गांव के स्थानीय बैंड पार्टी के सदस्य की

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Feb 2019 09:03 PM (IST) Updated:Wed, 06 Feb 2019 09:03 PM (IST)
बैंड पार्टी के सदस्य की ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई
बैंड पार्टी के सदस्य की ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई

जागरण संवाददाता, कठुआ : जिला पुलिस ने तीन दिन पहले

नडोली गांव के स्थानीय बैंड पार्टी के सदस्य की संदिग्ध हालात में हुई मौत से पर्दा उठाते हुए इसे ब्लाइंड मर्डर बताकर मामले की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर उससे हत्या के कारणों की फिलहाल पूछताछ जारी रखी हुई है। आरोपी की पहचान स्थानीय गांव के मुनीश कुमार पुत्र यशपाल के रूप में बताई गई है। बुधवार आयोजित पत्रकारवार्ता में डीएसपी मुख्यालय निखिल रसगोत्रा ने बताया कि मामले की जारी जांच में पाया गया कि नडोली गांव के बैंड पार्टी के सदस्य बिट्टू राम,

जिसका शव गांव में ही एक नाले में पड़ा मिला था, उसकी मौत संदिग्ध नहीं, बल्कि हत्या का मामला पाया गया है। नाले में पड़े शव की सूचना मृतक के भाई पप्पू राम ने पुलिस को दी। सूचना के बाद कठुआ थाना प्रभारी अरविंद संब्याल और नगरी पुलिस चौकी के प्रभारी विकास जसरोटिया घटना स्थल पर पहुंच गए। जिसके बाद शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में रखा। उसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। तीन दिन के भीतर ही पुलिस ने मामले से पर्दा उठाते हुए ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझा ली है। हत्या को गांव के एक व्यक्ति ने अंजाम दिया था। जिसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। हत्या के पीछे क्या कारण है, इसके लिए अभी पूछताछ जारी है।

chat bot
आपका साथी