कलाकार बिरादरी प्रदेश सरकार की जारी आर्थिक पैकेज से नाखुश

संवाद सहयोगी कठुआ संगीत कलाकार एकता मंच ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा जारी किए गए आíथक पैके

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 12:27 AM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 05:14 AM (IST)
कलाकार बिरादरी प्रदेश सरकार की जारी आर्थिक पैकेज से नाखुश
कलाकार बिरादरी प्रदेश सरकार की जारी आर्थिक पैकेज से नाखुश

संवाद सहयोगी, कठुआ: संगीत कलाकार एकता मंच ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा जारी किए गए आíथक पैकेज पर नाराजगी जाहिर की है। मंच के सदस्यों का कहना है कि सरकार ने मात्र 1.81 करोड़ की राशि देकर कलाकार बिरादरी के साथ भद्दा मजाक किया है।

मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में संगीत कलाकार एकता मंच के सदस्य धीरज ने कहा कि यूटी सरकार ने मात्र 1.81 करोड़ आíथक पैकेज देकर भद्दा मजाक किया है। उन्होंने कहा जम्मू कश्मीर में कुल 10 हजार के करीब संगीत कलाकार हैं, जबकि सरकार द्वारा कल्चर अकादमी से मान्यता प्राप्त मात्र 31 सौ कलाकारों को ही चिन्हित किया गया, जिन्हें 1.81 करोड़ राशि आवंटित की जाएगी। उन्होंने सरकार के फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार के फैसले से कलाकार बिरादरी नाखुश है। उन्होंने कहा कि जिले में कल्चर अकादमी की हालत काफी दयनीय है, जहा पर बैठने तक की जगह नहीं है, उन्होंने किस प्रकार कलाकारों को चिन्हित किया है, जिन्हें राहत राशि आवंटित की जाएगी। कलाकारों का कहना है कि कलाकार हमेशा सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले हैं, सरकार की सभी योजनाओं का प्रचार कर लोगों तक पहुंचाने का काम कलाकार ही करते हैं, लेकिन इस संकट की घड़ी में सरकार ने उन्हें मात्र पौने दो करोड़ का आíथक पैकेज देकर उनके साथ भद्दा मजाक किया है।

कलाकारों ने सरकार के इस फैसले का विरोध करते हुए माग की है कि राहत राशि पौने दो करोड़ से बढ़ाकर 100 करोड़ की जाए और 3100 कलाकारों की जगह कम से कम 10 हजार कलाकारों को राहत राशि आवंटित सूची में शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा मात्र एक हजार मासिक भत्ता देने की बात कही गई है, जबकि आज के इस महंगाई के दौर में एक हजार महीने से मासिक गुजारा नहीं होता है। उन्होंने माग की है कि कम से कम पाच हजार रुपये मासिक भत्ता कलाकारों को दिया जाए। संगीत कलाकार एकता मंच के सदस्यों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मागों पर गौर नहीं किया गया तो उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

इस अवसर पर शक्ति बच्चन, बंटी अलमस्त, नरशोतम माही, जिओ चौहान, विनय जयसमल सहित अन्य कलाकार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी