राशनकार्ड जारी न करने से क्षेत्र वासी परेशान

संवाद सहयोगी हीरानगर सीएपीडी विभाग द्वारा नए राशनकार्ड जारी न करने से क्षेत्र के लोगों को प

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Jun 2019 06:26 PM (IST) Updated:Mon, 17 Jun 2019 06:26 PM (IST)
राशनकार्ड जारी न करने से क्षेत्र वासी परेशान
राशनकार्ड जारी न करने से क्षेत्र वासी परेशान

संवाद सहयोगी, हीरानगर : सीएपीडी विभाग द्वारा नए राशनकार्ड जारी न करने से क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है विभाग ने राशन कार्ड बनाने का काम दो सालों से शुरू कर रखा है और कई बार आवेदन फार्मो की जाच भी हो चुकी है। इसके बावजूद भी कार्ड जारी नहीं हुए। संबंधित विभाग के कार्यालय में राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाने आए रोशन लाल, मनोहर लाल, मुसकीन अली, हत्या देवी ने बताया कि दो साल पूर्व राशन कार्ड बनाने के लिए फार्म भरे थे उसके बाद इसकी जाच भी हुई। अब बताया गया है कि परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड, राशन कार्ड से लिंक किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के नाम गलत लिखे गए हैं और कुछ के कोड भी गलत लगे हैं उन्हें ढूंढने में भी मुश्किल आ रही है। कार्यालय में इनवर्टर भी नहीं है जिस कारण प्रति दिन पचास-साठ कार्ड ही लिंक होते हैं और जिस गति से काम चल रहा है उसे देखकर नहीं लगता कि एक साल तक लोगों को नए राशन कार्ड मिल पाएंगे। उन्होंने कहा कि जब परिवार के मुखिया का आधार कार्ड लिंक हो गया है तो राशनकार्ड जारी किए जाने चाहिए। लोगों का कहना है कि कोई भी प्रमाण पत्र बनवाना हो तो उसके लिए राशनकार्ड का होना अनिवार्य किया गया है जिस कारण बिना राशन कार्ड के लोगों के स्टेट सब्जेक्ट बनाने में मुश्किल आ रही है। इस संबंध में टीएसओ हीरानगर तीर्थ राम का कहना है कि परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड राशन कार्ड से लिंक किए जाएंगे। हीरानगर में 34706 राशन कार्ड बनने है जिनके सदस्यों की संख्या 1,32,883 है और अभी तक साठ प्रतिशत आधार कार्ड लिंक हुए हैं आगे काम तेजी से जारी है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी