रंगारंग प्रस्तुतियों से विद्यार्थियों ने समां बांधा

जागरण संवाददाता, कठुआ : राजीव गांधी मेमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन में सोमवार वार्षिक उत्सव समारोह धूमधाम

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Apr 2018 09:58 PM (IST) Updated:Mon, 23 Apr 2018 09:58 PM (IST)
रंगारंग प्रस्तुतियों से विद्यार्थियों ने समां बांधा
रंगारंग प्रस्तुतियों से विद्यार्थियों ने समां बांधा

जागरण संवाददाता, कठुआ : राजीव गांधी मेमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन में सोमवार वार्षिक उत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। जिसमें कॉलेज के विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से समा बांध दिया। विद्यार्थियों की प्रत्येक प्रस्तुति लाजवाब रही। जिसमें रंगारंग कार्यक्रम के अलावा भगवान श्री गणेश की वंदना को उपस्थिति द्वारा सराहा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जम्मू विवि के निदेशक कॉलेज डेवलपमेंट काउंसिल प्रो. रजनीकांत द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। उनके साथ इस मौके पर कॉलेज की चेयरपर्सन अनु डोगरा व बार एसोसिएशन कठुआ के प्रधान एडवोकेट कीर्ति महाजन, पूर्व प्रधानाचार्य डिग्री कॉलेज प्रो. राम कृष्ण, प्रो. स्वरूप चंद्र, प्रो. राम मूर्ति शर्मा, जिला के उप चुनाव अधिकारी चांद किशोर शर्मा के अलावा राजीव गांधी कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. जीपी सचदेवा विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्वागत भाषण चेयरपर्सन अनु डोगरा द्वारा दिया गया। कॉलेज की विभिन्न क्षेत्रों में साल भर की उपलब्धियां एवं अन्य गतिविधियों की वार्षिक रिपोर्ट प्रधानाचार्य प्रो. जीपी सचदेवा ने प्रस्तुत की। कार्यक्रम का शुभारंभ छात्राओं द्वारा भगवान श्री गणेश की वंदना से हुआ। मुख्य अतिथि प्रो. रजनीकांत ने राजीव गांधी कॉलेज के चेयरमैन पंकज डोगरा के कठुआ जिला में उच्च शिक्षा का विस्तार करने में अहम योगदान बताया। उन्होंने कहा कि जिला के दूरदराज क्षेत्र में कॉलेज खोल कर उन्होंने पहाड़ी क्षेत्र के विद्यार्थियों को द्वार पर शिक्षा पहुंचाने का प्रयास किया, यह सराहनीय है।

chat bot
आपका साथी