12 घंटे के बाद बिजली सप्लाई बहाल होने पर लोगों ने ली राहत की सांस

संवाद सहयोगी, महानपुर : कस्बे के पावर ग्रिड में मंगलवार रात करीब दस बजे आई खराबी के चलते लगभग 12 घंट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jun 2018 08:12 PM (IST) Updated:Wed, 13 Jun 2018 08:12 PM (IST)
12 घंटे के बाद बिजली सप्लाई बहाल होने पर लोगों ने ली राहत की सांस
12 घंटे के बाद बिजली सप्लाई बहाल होने पर लोगों ने ली राहत की सांस

संवाद सहयोगी, महानपुर : कस्बे के पावर ग्रिड में मंगलवार रात करीब दस बजे आई खराबी के चलते लगभग 12 घंटे महानपुर के अलावा बिलावर, बसोहली व बनी की करीब तीन लाख के करीब आबादी को अंधेरे में रहना पड़ा। वहीं बिजली विभाग के 33 केवी के कर्मचारी व अधिकारी बिजली ठप होने के बाद तुरंत हरकत में आ गए और पावर ग्रिड में आई खराबी की मरम्मत के लिए जुट गए देर रात तक मरम्मत न होने पर करीब दो बजे जम्मू की टीम इस पावर ग्रिड में पहुंची और मरम्मत के लिए जुट गई। कर्मचारियों की कड़ी मुशक्कत के बाद बुधवार सुबह साढ़े दस बजे, 12 घंटे बाद बिजली बहाल हुई। बिजली बहाल होने पर लोगों को राहत मिली। गौरतलब है कि बीती मंगलवार रात को करीब दस बजे पावर ग्रिड में धमाका हुआ, जिससे कस्बे के लोगों में दहशत बन गई। काफी समय के बाद लोग इस धमाके की वजह जान पाए। 33केवी ग्रिड के जेई महानपुर दलजीत कोतवाल ने बताया कि ग्रिड के अंदर लगी सीटी ब्लास्ट होने के कारण बिजली ठप हुई थी।

chat bot
आपका साथी