एडीसी ने लिया चुनावी तैयारियों का जायजा

संवाद सहयोगी, बिलावर : दस अक्टूबर को बिलावर म्युनिसिपल कमेटी के 13 वार्डो के लिए होने वाले मतदान के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Oct 2018 01:42 AM (IST) Updated:Sun, 07 Oct 2018 01:42 AM (IST)
एडीसी ने लिया चुनावी तैयारियों का जायजा
एडीसी ने लिया चुनावी तैयारियों का जायजा

संवाद सहयोगी, बिलावर : दस अक्टूबर को बिलावर म्युनिसिपल कमेटी के 13 वार्डो के लिए होने वाले मतदान के लिए प्रशासन अपनी तैयारिया करने में अभी से लग गया है। शनिवार को एडीसी बिलावर जोगिंद्र सिंह राय ने पुलिस प्रशासन के साथ 13 वार्डो के वोटिंग के लिए बने मतदान केंद्रों का दौरा कर सुरक्षा और अन्य तैयारियों का जायजा लिया। एडीसी ने बिलावर के हायर सेकेंडरी, ग‌र्ल्स हाई स्कूल, डीएफओ कार्यालय, प्राइमरी स्कूल में बने मतदान केंद्रों का दौरा कर चुनावी इंतजामों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी वार्डो के आरओ और एआरओ अपनी तैयारियों में लग जाएं, ताकि चुनाव निष्पक्ष और शातिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके। वहीं, चुनाव खर्च पर नजर रखने के लिए चुनाव आयोग द्वारा लगाए गए एक्सपेंडीचर आब्जर्वर ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में सभी उम्मीदवारों के साथ बैठक कर उन्हें आदर्श आचार संहिता और चुनाव खर्च के बारे में बताया।

chat bot
आपका साथी