सेना के वाहन से टक्कराई बोलैरो, दो लोग घायल

संवाद सहयोगी, हीरानगर : ओल्ड साबा कठुआ मार्ग पर शेरपुर मुख्य चौक पर महिंद्रा बोलेरो में सवार दो लोग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Dec 2018 06:32 PM (IST) Updated:Wed, 05 Dec 2018 06:32 PM (IST)
सेना के वाहन से टक्कराई बोलैरो, दो लोग घायल
सेना के वाहन से टक्कराई बोलैरो, दो लोग घायल

संवाद सहयोगी, हीरानगर : ओल्ड साबा कठुआ मार्ग पर शेरपुर मुख्य चौक पर महिंद्रा बोलेरो में सवार दो लोग सेना के वाहन से टकराने पर घायल हो गए जिनकी पहचान मुनीश कुमार पुत्र जोगिंद्र लाल निवासी कटल ब्राह्मणा हीरानगर और रामदित्ता पुत्र टीनू राम निवासी राम नगर के रूप में हुई है। हादसा सुबह 9 बजे उस समय हुआ जब सेना का एक पानी का टैंकर मुख्य चौक से गुजर रहा था। लोंडी गाव की तरफ से आ रही बोलेरो (पीबी08 सीएम 9763) गाड़ी का ड्राइवर ब्रेक नहीं लगा पाया और सेना के वाहन से जा टकराई। इससे ड्राइवर तथा उसके साथ बैठा व्यक्ति घायल हो गया स्थानीय लोगों ने दोनों को उप जिला अस्पताल हीरानगर पहुंचाया जहा डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद राम दित्ता को उपचार के लिए जीएमसी जम्मू रेफर कर दिया। वहीं हादसे के बाद गाव के लोग चौक पर इकट्ठे होगे और उन्होंने स्पीड ब्रेकर बनाने की माग को लेकर नारेबाजी की। शेरपुर निवासी जनक राज, सतपाल, रमन कुमार, नरेश कुमार का कहना था कि मार्ग के विस्तारीकरण के बाद वाहनों की आवाजाही काफी बढ़ गई है। स्पीड ब्रेकर न होने से यहा पर कई हादसे हो चुके हैं। ग्रेफ को चौक के आसपास स्पीड ब्रेकर बनाने चाहिए। मौके पर पहुंचे एसएसओ हीरानगर अरविंद संभाल ने लोगों को आश्वस्त करते कहा कि इस संबंध में वह ग्रैफ के अधिकारियों से बात करेंगे।

chat bot
आपका साथी