केंद्रीय विद्यालय में मनाया गया व‌र्ल्ड थिंकिंग डे

By Edited By: Publish:Wed, 22 Feb 2012 09:51 PM (IST) Updated:Wed, 22 Feb 2012 09:52 PM (IST)
केंद्रीय विद्यालय में मनाया गया व‌र्ल्ड थिंकिंग डे

कठुआ,जागरण संवाद केंद्र

व‌र्ल्ड थिंकिंग डे पर कठुआ के केंद्रीय विद्यालय में बुधवार समारोह को आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ लॉर्ड रॉर्बट स्टीफेंस स्मिथ पावेल के चित्र पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्ज्वलित कर स्कूल के प्रधानाचार्य आरएम भाभोर ने किया। कार्यक्रम में स्कूल के स्काउट भूपेंद्र और अंकज ने पावेल के जीवन परिचय बताते हुए स्काउट्स के प्रति आकर्षित किया। कब बुलबुल की तरफ से छोटी-छोटी शिक्षाप्रद कहानियां, एकांकी प्रस्तुत की गई वहीं स्कूल के स्काउट्स एंड गाइड द्वारा स्काउट्स के कर्तव्य को दर्शाने के लिए एक एकांकी प्रस्तुत की गई। साथ ही बच्चों ने खेलों के माध्यम से थिंकिंग डे मनाया। समारोह के अंत में विद्यार्थियों को मिष्ठान वितरित किए गए। इस दौरान राजेंद्र वडकुलिया, नीरज कुमार वर्मा, विनोद कुमार, जसप्रीत कौर व कृतिका सहित कई अन्य अध्यापक उपस्थित थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी