पंच-सरपंचों ने तेज किया चुनाव प्रचार

By Edited By: Publish:Fri, 22 Apr 2011 06:24 PM (IST) Updated:Fri, 18 Nov 2011 12:39 AM (IST)
पंच-सरपंचों ने तेज किया चुनाव प्रचार

हीरानगर, संवाद सहयोगी : पंचायत चुनाव के नजदीक आते ही पंच-सरपंच के उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। गांवों की चौपालों में इन दिनों बस चुनाव की ही चर्चा है।

एक एक पंचायत में दर्जनों उम्मीदवार खड़े हो गए है। इनमें से कुछ को तो उनके परिवार के लोग भी वोट देना नहीं चाहते। लेकिन वे उम्मीदवारों के लिए परेशानियां जरूर पैदा कर रहे हैं। देखा जाए तो 50 प्रतिशत मतदाता अभी तक असमंजस में है। ब्लॉक की 33 पंचायतों में अब सरपंच पद के 169 उम्मीदवार मैदान में रह गए है। इनमें एकमात्र महिला शामिल है। कुल 194 ने नामांकन पत्र भरे थे। जिसमें से 25 ने नामांकन पत्र वापस ले लिए हैं। वहीं पंच के लिए 517 ने नामांकन पत्र भरे थे। इनमें से 37 ने नामांकन वापस लिए है और 28 निर्विरोध चुन लिए गए हैं, जिसमें कुटा पंचायत के वार्ड नंबर दस के राम चंद शामिल है। इस समय पंच उम्मीदवार 442 मैदान में है, जिसमें 149 महिलाएं शामिल हैं। उधर मढ़ीन के सरपंच उम्मीदवार विद्या प्रकाश शर्मा,गोपाला चक के अशोक कुमार, कावल सिंह, देवो चक पंचायत के राधाकृष्ण, हरिपुर पंचायत के सरपंच उम्मीदवार करण कुमार, लंदवाल पंचायत के जगननाथ ने शुक्रवार को अपने अपने पंचायत हल्कों में नुक्कड़ बैठकें कर मतदाताओं से वोट मांगे। उम्मीदवारों ने दावा किया कि अगर वे चुनाव जीत जाते है तो उनकी पहली प्राथमिकता होगी गांवों में मूलभूत सुविधा उपलब्ध करना।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी