कठुआ जिले के 413 एनएचएम कर्मी निलंबित

जागरण संवाददाता, कठुआ : करीब दो माह से सेवाएं स्थायी करने सहित पांचवें वेतन आयोग की सिफ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 09:58 PM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 09:58 PM (IST)
कठुआ जिले के 413 एनएचएम कर्मी निलंबित
कठुआ जिले के 413 एनएचएम कर्मी निलंबित

जागरण संवाददाता, कठुआ : करीब दो माह से सेवाएं स्थायी करने सहित पांचवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने की मांग को लेकर काम छोड़ हड़ताल पर बैठे जिला के 413 कर्मियों की सेवाएं सरकार ने समाप्त कर दी हैं। जिसमें बिलावर के 93 कर्मी शामिल हैं। जिनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। हालांकि सरकार ने कुछ दिन पहले हड़ताली कर्मियों को डयूटी ज्वाइन करने के आदेश जारी किए थे, आदेश न मानने वालों की सेवाएं दर करने की चेतावनी भी दी गई थी, लेकिन हड़ताली कर्मियों ने चेतावनी के बाद भी काम छोड़ हड़ताल जारी रखी। जिसके बाद सरकार ने शनिवार उनकी सेवाएं समाप्त कर दी हैं। सेवाएं समाप्त किए जाने पर एनएचएम कर्मी हरमीत सिंह ने प्रतिक्रिया में कहा कि सरकार जो करना कर ले, उनकी हक के लिए जद्दोजहद जारी रहेगी। वह जायज मांग के लिए काम छोड़ हड़ताल पर हैं। हक मांगने वालों पर ऐसी कार्रवाई उनके साथ अन्याय और अत्याचार है, लेकिन उन्हें इसकी परवाह नहीं है। वह पूर्व की भांति हड़ताल जारी रखेंगे।

chat bot
आपका साथी