जिले में 41 लोग स्वस्थ होकर घरों को लौटे

जागरण संवाददाता कठुआ जिले में कोरोना के नये पॉजिटिव केस के साथ- साथ अब स्वस्थ होने वालो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 12:53 AM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 12:53 AM (IST)
जिले में 41 लोग स्वस्थ होकर घरों को लौटे
जिले में 41 लोग स्वस्थ होकर घरों को लौटे

जागरण संवाददाता, कठुआ: जिले में कोरोना के नये पॉजिटिव केस के साथ- साथ अब स्वस्थ होने वालों का भी आंकड़ा बढ़ने लगा है। मंगलवार को 29 नये लोग पॉजिटिव हुए और 41 स्वस्थ भी हुए। इसके चलते स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा भी 1504 पहुंच गया है। साथ ही अब कोरोना से सक्रिय संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ने की बजाय कम होते हुए 526 रह गया है, जबकि जिले में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2051 पहुंच चुकी है। वहीं दूसरी ओर लोग बेखौफ होकर बाजारों में घूम रहे हैं। लोग अब विवाह शादी का अगले माह शुरू होने वाले सीजन की तैयारी में जुटे हैं। इसके चलते बजाजी की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ कोरोना महामारी के दौरान भी दिखने लगी है। शहर में अब लोग अपने काम धंधे में व्यस्त हो चुके हैं। उनके सामने पहले दो वक्त की रोटी का जुगाड़ पहली प्राथमिकता हो गई है।

उधर, जिले में अभी तक कुल 76729 लोगों के कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं। इसमें मंगलवार को 849 लोगों के कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए गए। इस बीच जिले में अभी प्रशासनिक क्वारंटाइन किए गए लोगों की संख्या शून्य हो गई है, जबकि होम क्वारंटाइन किए गए लोगों की संख्या 1236 है।

chat bot
आपका साथी